|
चीन के छिंगहाए-तिब्बत रेलमार्ग निर्माण निर्देशन मुख्यालय के इलैक्ट्रोनिक सर्वेक्षण से पता चला है कि 15 तारीख को तड़के 200 गर्भवती मादा कुरंगों का प्रथम जत्था छिंगहाए-तिब्बत रेलमार्ग के जगंली जन्तुओं के गुजरने के लिए खोले गये विशेष रास्ते को पार कर अपनी पसंद की जगहों में नए कुरंगों का जन्म देने निकल गया। इस से साबित होता है कि तिब्बती कुरंग छिंगहाए-तिब्बत रेलमार्ग के निर्माताओं द्वारा निर्मित कृत्रिम पारगमन पर्यावरण से पूरी तरह वाकिफ हो गए हैं।
पश्चिमी चीन की छिंगहाए-तिब्बत रेल परियोजना विश्व की समुद्र की सतह से अब तक की सबसे ऊंची व सबसे लम्बी पठारीय रेल परियोजना है। जगंली जन्तुओं को जीवन व पारगमन की सुविधा देने के लिए रेल लाइन निर्माताओं ने 33 जगहों में जंगली जानवरों के लिए विशेष रास्ता तैयार किया, ताकि उनको सामान्य जीवन गुजारने व स्थानांतरण में कोई बाधा न पहुंचे।
|