चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 14 तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि यूरोपीय संघ राजनीतिक विवेक व निर्णायक नीति से यथाशीघ्र चीन के खिलाफ लगे सैन्य बिक्री प्रतिबन्ध को हटा लेगा और चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों के सामान्य विकास में बनी राजनीतिक बाधा को दूर कर सकेगा।
श्री ल्यू च्यने छाओ ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ को रणनीतिक साझेदार होने के नाते शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व व पारस्परिक सम्मान के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों का विकास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि चीन पर लगे सैन्य बिक्री प्रतिबन्ध के सवाल पर यूरोपीय संघ राजनीतिक वचन दे चुका है। आशा है कि यूरोपीय संघ अपने राजनीतिक वचन का वाकई पालन करेगा।
|