• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-14 18:48:47    
चीन सरकार दलाई लामा द्वारा किसी भी देश में राजनीतिक गतिविधि करने का विरोध करती है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 14 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की केंद्रीय सरकार हमेशा से दलाई लामा द्वारा किसी भी नाम से किसी भी देश में राजनीतिक गतिविधियां करने का विरोध करती रही है।

दलाई लामा की स्वीडन की यात्रा के बारे में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि दलाई लामा कोई साधारण धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि धर्म के बहाने चीन का विभाजन करने और जातीय एकता को तोड़ने वाले निर्वासित राजनीतिक व्यक्ति हैं। चीन की केंद्रीय सरकार तथा दलाई लामा के बीच वार्तालाप का द्वार हमेशा खुला है, लेकिन, इसकी शर्त यह है कि दलाई लामा को मातृभूमि के विभाजन की सभी कार्यवाइयां बंद करनी होंगी। चीन ने भी संबंधित देशों से एक चीन की नीति अपनाने और तिब्बती स्वतंत्रता के विरोध के वचन का पालन करके संबंधित समस्याओं का अच्छी तरह समाधान करने का आह्वान किया है।