• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-10 08:44:12    
फोर्च्यून विश्व मंच का चीन के आर्थिक विकास पर गहरी निगाह

cri

तीन दिन का नौवां फोर्च्यून विश्व मंच कुछ दिन पहले पेइचिंग में सपंन्न हुआ। विश्व के 500 शक्तिशाली उद्योगों के 70 से अधिक उद्योपतियों ने चीन के कई सौ उद्योगपतियों व सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर चीन और एशिया व अन्य क्षेत्रों के विकास व विश्वव्यापी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को चीन में सुअवसर प्रदान करने जैसे सावालों पर गहन विचार विमर्श किया।

फोर्चयून विश्व मंच अमरीका के टाइम वार्नर कम्पनी की पत्रिका फोर्चयून दवारा हर साल विश्व के एक गर्मागरम आकर्षित क्षेत्र में आयोजित किया जाता है, मौके पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के अध्यक्षों, जनरल प्रबंधकों व प्रमुख कार्यकारी प्रभारियों तथा विश्व के प्रसिद्ध राजनीतज्ञों व विद्ववानों को आमंत्रित कर एक साथ विश्वव्यापी वाणिज्य जगत के सामने खड़े सवालों पर बहस करती है। यह फोरच्यून विश्व मंच का चीन में आयोजित किए जाने वाला तीसरा विश्व मंच है। इस से पहले वर्ष 1999 और 2001 में अलग अलग तौर से शांगहाए और हांगकांग में आयोजित किया जा चुका है ।

अमरीका के टाइम्स वारनर कम्पनी के बोर्ड मेनेजर रिचर्ड डी पार्सन ने फोर्चयून विश्व मंच के छै सालों के इतिहास में तीन बार चीन में इस का आयोजन करने का कारण बताते हुए कहा हमने 1999 में पहली बार चीन में फोर्च्यून मंच का आयोजन किया था, केवल चन्द सालों में हमने देखा कि चीन में निरंतर परिवर्तन हो रहा है और परिवर्तन की गति आश्चर्यजनक है। ऐसे बहुत कम देश व क्षेत्र हैं जो चीन के मौजूदा विकास गति की तरह अपना विकास कर सकते हैं। चीन अब विश्व का अभिन्न अंग बन गया है, अर्थभूमंडलीकरण को दौर में कोई भी चीन की जगह नहीं ले सकता है।

इस बार के फूर्चयून विश्व मंच में चीन के औद्योगिकीकरण मार्ग, चीन का कार उद्योग विकास, चीन का सेल फोन बाजार, चीन का पूंजी बाजार व उर्जा आदि मुददे इस विश्व मंच के ध्यानाकर्षक सवाल रहे हैं। 400 से अधिक देश विदेश के उद्योगों के 800 लोगों ने इस मंच में भाग लिया। विश्व का सबसे बड़ा फुटकर स्टोर , अमरीका के वोल मार्ट के अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र के चीफ प्रबंधक व प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जोन बी मेनजर ने कहा 9 साल पहले हमने चीन में पहली फुटकर दुकान खोली थी, फिलहाल वोल मार्ट में 25 हजार चीनी कार्यकर्ताए हैं और सभी 46 फुटकर दुकानों के मेनेजर चीनी नागरिक हैं । चीन में फुटकर व्यवसाय बाजार का तेज विकास हो रहा है, इस साल हमने चीन में 12 से 15 दुकाने खोलने की योजना तय की है।

वोल मार्ट की तरह बहुत से बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का चीन के साथ कई सालों से सहयोग चला आ रहा है। इन प्रबंधकों की समान सहमति है कि चीन का विकास दुनिया से अलग नहीं हो सकता है, विश्व के विकास को चीन की जरूरत है।

विश्व उद्यमियों की निगाहों में चीन विश्व में सबसे तेजी से उभरने वाला व सबसे आकर्षित विशाल बाजारों में से एक है। इस में कोई शक नहीं है कि चीन अब विश्व का सबसे बड़ा टेलीवीजन, रेफ्रीजेरेटर व सेल फोन उपभोक्ता वाला देश बन गया है , चीन फिलहाल विश्व कार के उपभोक्ता में तीसरे स्थान पर , सेल फोन उपभोक्ता में पहले स्थान में दर्ज किया जाने वाला देश है, चीन ने विश्व में सबसे बड़ा अचल टेलीफोन जाल व मोबाइल सूचना जाल तथा दूसरा सबसे बड़ा इन्टरनेट जाल का निर्माण कर लिया है। वर्तमान तेजी गति से बढ़ रहा चीन का आर्थिक , विश्व के आर्थिक को खींचने की एक स्पष्ट महत्वपूर्ण शक्ति बन गई है। इस पर बोलते हुए चीन के वाणिज्य मंत्री पो सी लाए ने कहा चीन विश्व के आर्थिक वृद्धि में दिनोंदिन महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिका अदा कर रहा है। गत वर्ष को ही लिजीए, चीन विश्व के जी डी पी में चार प्रतिशत का दावेदार है , चीन ने विश्व आर्थिक की वृद्धि के लिए 10 प्रतिशत का योगदान किया है। विश्व के करीब 6 प्रतिशत वैदेशिक व्यापार की दृष्टि से चीन ने विश्व वैदेशिक व्यापार की वृद्धि में 12 प्रतिशत का योगदान किया है।

वाणिज्य मंत्री पो सी लाए ने आगे कहा चीन का खुलेपन की प्रक्रिया , विदेशी पूंजी के निवेश का लाभ उठाने की प्रक्रिया भी है, 1990 से 2004 तक विदेशी निवेशकों ने चीन से 2 खरब 50 अरब अमरीकी डालर के मुनाफे को अपने देशों में भेजा है, चीन में संचालन 2 लाख 80 हजार से अधिक विदेशी उद्योगों के दो तिहाई उद्योग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, तकरीबन आधे से ज्यादा अमरीकी उद्योगों दवारा चीन में हासिल मुनाफा विश्व के मुनाफे दर को पार कर चुका है।

गौरतलब है कि इस विश्व मंच में चीन के अधिकारियों ने विदेशी उद्योग जगत को चीन के उर्जा विकास, बैंकिग सुधार, तीसरी पीढ़ी के मोबाइल दूर संचार , पूंजी बाजार विकास, बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण व पर्यावरण आदि क्षेत्रों की नीतियों व कार्रवाईयों से अवगत कराया, उपस्थित लोगों ने इस की भूरि भूरि प्रशंसा की।

बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के नेतृत्वकारी नेताओं का चीन के प्रति आशवासन बढ़ाने के लिए , चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने विश्व मंच के उदघाटन समारोह में चीन के भविष्य के मुख्य आर्थिक विकास नीति पर प्रकाश डाला और अधिकाधिक खुलेपन नीति का विस्तार करने व विदेशी उद्यमियों के चीन के हितों की सुरक्षा करने का वचन दोहाराया चीन के निरंतर विकास से चीन और दुनिया के विभिन्न देशों के अनेक किस्म के उद्योगों के सहयोग का और अधिक विस्तार होगा। चीन आगे निरंतर स्थिरता से अपने बाजार को खोलेगा, पूंजी निवेश के तरीकों का सृजन करेगा, विदेशी निवेशकों के पूंजी निवेश को प्रोत्साहन देने व उनके कानूनी हितों की रक्षा करने के कानून कायदों को परिपूर्ण करने के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण को प्रगाढ़ करेगा, यथासंभव कोशिशों से चीन में स्थित विदेशी आर्थिक व व्यापार सहयोग व विदेशों के चीन में पूंजी निवेश के लिए सभी तरह की सुविधाए और अधिक बेहतरीन पर्यवारण प्रदान करेगा।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040