• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-09 18:51:39    
सुरक्षा परिषद के सुधार के अपरिपक्व कार्यक्रम का विरोध

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्याम-छाओ ने 9 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल में चंद देशों ने सुरक्षा परिषद के सुधार के अपरिपक्य कार्यक्रम का जबरन प्रसार करने का प्रयास किया है, जिस पर चीन को आशंका है और वह इस का दृढ़ विरोध करता है।

श्री ल्यू ने कहा कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद के सुधार के विचार और कार्यक्रम में विभिन्न पक्षों के बीच बहुत मतभेद है। इस हालत में चीन का विचार है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को लोकतांत्रिक सलाह-मशविरे के माध्यम से सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखने वाले व्यापक मतैक्य प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए, न कि अपरिपक्व कार्यक्रम में संशोधित करना चाहिए।

श्री ल्यू ने बलपूर्वक कहा कि चीन का विचार है कि सुरक्षा परिषद में सुधार किया जाता है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने खड़ी चुनौती के मुकाबले में सुरक्षा परिषद की क्षमता को उन्नत किया जाना चाहिए, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों की एकता को मजबूत किया जाना चाहिए और खास कर सुरक्षा परिषद के ढांचे में विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाया जाना चाहिए।