चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान-छाओ ने 7 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन शस्त्रीकरण का विस्तार नहीं चाहता, और इस संदर्भ में चीन सक्षम भी नहीं है। चीनी सेना के वास्तविक व्यय का एशिया में पहले स्थान और विश्व में तीसरे स्थान पर रहने का कथन निराधार है।
श्री ल्यी ने कहा कि इधर के वर्षों में आर्थिक वृद्धि के साथ चीन के प्रतिरक्षा बजट में भी थोड़ी वृद्धि हुई, इस वृद्धि का फायदा उठा कर चीनी सैनिकों व अफसरों के जीवन में सुधार लाया गया है। वास्तव में अन्य बड़े देशों की तुलना में चीनी सेना का बजट बहुत कम है। गत वर्ष चीन का प्रतिरक्षा बजट 2 खरब 11 अरब 70 करोड़ य्वान मात्र था, जबकि अमेरिका का प्रतिरक्षा बजट 4 खरब 55 अरब 90 करोड़ अमेरिकी डालर जो चीनी प्रतिरक्षा बजट का 17.8 गुना था।
|