चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चेन चो ने 7 तारीख को पेइचिंग में बताया कि चीन पाकिस्तान ,ईरान व भारत के शांग हाई सहयोग संगठन के पर्यवेक्षक सदस्य बनने का स्वागत करता है ।चीन की आशा है कि इस कदम से शान हाई सहयोग संगठन व इन तीन देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
श्री ल्यू चेन चो ने बताया कि ये तीनों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव रखने वाले देश हैं। चार जून को हुए शांग हाई सहयोग संगठन के विदेशमंत्री सम्मेलन में विभिन्न पक्ष सैद्धांतिक रूप से इन्हें पर्यवेक्षक सदस्य का स्थान देने पर सहमत हुए। इस जुलाई के शुरू में होने वाला शांग हाई सहयोग संगठन का अस्ताना शिखर सम्मेलन इस मुद्दे पर औपचारिक फैसला करेगा।
|