चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने दो जून को पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन व्यापार के सवाल पर अमरीका के परिसीमन जैसे हथकंडे के प्रयोग करने का विरोध करता है।
श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन और अमरीका के आर्थिक व व्यापारिक संबंध तेजी से विकसित हो रहे हैं, क्योंकि वे आपसी हित व लाभ पर निर्भर हैं। उनके केवल एक पक्ष के हित में होने से दोनों देशों का आर्थिक व व्य़ापारिक संबंध तेजी से विकास नहीं कर सकता।
|