• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-02 15:46:34    
तीर्थस्थल यालूज़ांपू नदी की मध्य घाटी का पर्यावरण संरक्षण

cri
चीन के तिब्बत की यालूज़ांपू नदी की मध्य घाटी बगुलों के सर्दी गुज़ारने का विश्व का सब से बड़ा स्थान बनी । यहां बता दें कि ईधर चीन सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिये बहुत से काम किये हैं । अब तिब्बत स्वायत प्रदेश के सत्तर प्रतिश्त से अधिक भू भागों में पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र कायम किये गये हैं । यहां बता दें कि ईधर चीन सरकार तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिये बहुत से काम किये हैं । अब तिब्बत स्वायत प्रदेश के सत्तर प्रतिश्त से अधिक भू भागों में पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र कायम किये गये हैं ।मिसाल के लिये सर्दी का मौसम आने के साथ चीन के तिब्बत की यालूज़ानपू नदी के मध्य भाग की घाटी में सर्दी गुज़ारने के लिए दुर्लभ काले गर्दन वाले बगुले उत्तरोत्तर अधिक संख्या में एकत्र हो रहे हैं और वह पूरे विश्व का बगुलों का सर्दी गुज़ारने का सब से बड़ा स्थान बन गया है। खबर है कि पूरे विश्व के करीब दस हज़ार काले गर्दन वाले बगुलों में से आठ हजार सर्द व नम भाग में प्रजनन करते हैं जबकि सर्दी यालूज़ानपू नदी की घाटी की नम भूमि में गुज़ारते हैं। गत उन्नीस सौ तिरानवे में तिब्बत ने स्वायत्त प्रदेश के स्तर पर बगुलों का प्रकृति संरक्षण क्षेत्र स्थापित किया। अब इसे विस्तार के बाद यालूज़ानपू नदी के मध्य भाग की घाटी के बगुलों के प्रकृति संरक्षण क्षेत्र में बदल दिया गया है। वर्ष दो हजार पांच में हम आप की सेवा में तिब्बत स्वायत प्रदेश के वीकास और वहां पर्यावरण संरक्षण के बारे में सिलसिलेवार जानकारियां देने की कोशिश जारी रखेंगे । आप का हमारे नियमित कार्यत्रम आज का तिब्बत के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।हमारे कार्यक्रम के सुनने के साथ साथ आप मधुर तिब्बती गीतों का आनंद भी उठा सकेंगे । मित्रो क्या आप तिब्बती भाषा सीखना चाहते हैं । हम ने आप के लिये तिब्बती भाषा सिखाने के आधार पर अनेक कार्यक्रम तैयार किये हैं । साथ ही हम ने आप के लिये सुन्दर उपहार भी तैयार किये हैं । मिसाल के लिये नौ फरवरी को हमारे तिब्बतीबंधुओं का वसंत दिवस है । तिब्बती स्वायत प्रदेश में खुशी ही खुशी की नज़र आ रही हैं । क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा में नव वर्ष मुबारक कैसा बोलते हैं ।तो आप हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत सुनिये । तिब्बती लामा आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे और तिब्बती भाषा सीखने में आप को मदद देने के लिये हम अपने कार्यक्रम में सुन्दर व मधुर तिब्बती गीत भी प्रस्तुत करायेंगे । गीत के बोल हैं कि नव वर्ष मुबारक और नव वर्ष मंगलमय हो । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा का इतिहास कितना पुराना है । यहां बता दें कि तिब्बती भाषा का इतिहास कम से कम हजार वर्ष पुराना है । अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थित स्कूलों में तिब्बती भाषा का कौर्स हैं । और तो और वहां तिब्बती में पत्र -पत्रिकाएं भी उपलब्ध हैं। साथ ही तिब्बत स्वायत प्रदेश के रेडियो व टेलिविजन स्देशनों में तिब्बती में तैयार किये गये कार्यक्रम लोकप्रिय हैं । इधर के वर्ष हमारे कार्यक्रम आज का तिब्बत को आप का भरपूर समर्थन मिला है । धन्यवाद देने के लिये हम ने आप के लिये सुन्दर उपहार तैयार किया है । हमारा उपहार वर्ष दो हजार पांच का सुन्दर कैनडर है जिस में मुर्गे का सुन्दर चित्र अंकित है । यहां बता दें कि वर्ष दो हजार पांच चीनियों के लिये मुर्गे का वर्ष है।इस लिये वर्ष दो हजार पांच के कैनडर में मुर्गे का चित्र चुना गया है । इसमें तिब्बती लामा आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे और इसे सीखने में आप को मदद देने के लिए हम अपने कार्यक्रम में आपको सुन्दर व मधुर तिब्बती गीत भी सुनवायेंगे। इनमें नव वर्ष मंगलमय हो नामक गीत भी होगा। मित्रो, क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा का इतिहास कितना पुराना है। दरअसल तिब्बती भाषा का इतिहास कोई हजार वर्ष पुराना है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्कूलों में तिब्बती भाषा के पाठ्यक्रम हैं और वहां तिब्बती में पत्र-पत्रिकाएं भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के रेडियो व टेलिविजन स्टेशनों द्वारा तैयार किये गये तिब्बती कार्यक्रम भी बहुत लोकप्रिय हैं। हमारे बहुत से तिब्बती बंधु इस काम में लगे हुए हैं। श्रोता दोस्तो, यहां बता दें कि इधर के वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बारे में जानकारी देने वाली एक वेबसाइट भी बहुत लोकप्रिय हुई है। हर रोज देश-विदेश के बीस लाख लोग ने इस वेब साइट पर आते हैं और इस से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बारे में तरह- तरह की जानकारियां प्राप्त करते हैं। इधर के वर्षों में हमारे कार्यक्रम आज का तिब्बत को आप का भरपूर समर्थन मिला है । आपको धन्यवाद देने के लिए हम ने एक सुन्दर उपहार तैयार किया है। यह उपहार वर्ष दो हजार पांच का सुन्दर कैलेंडर है जिस में मुर्गे का सुन्दर चित्र अंकित है। यहां बता दें कि वर्ष दो हजार पांच चीनियों के लिए कुक्कुट वर्ष है। इसीलिये इस कैलेंडर के लिए मुर्गे का चित्र चुना गया। दोस्तो, हमें भेजे पत्रों में अपना पता साफ़-साफ लिखें। हमें आप के पत्रों का इंतजार है। हाल ही में हमें खबर मिला कि छिंगहाए तिब्बत रेल मार्ग अगले साल की पहली जुलाई से यातायात में लाया जाएगा । चीन के रेल मंत्री श्री ल्यू चे च्वीन ने छै मार्च को पेइचिंग में चल रहे राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तीसरे अधिवेशन में भाग ले रहे तिब्बत स्वयात्त प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के साथ सरकारी रिपोर्ट पर विचार विमर्श के दौरान कहा कि छिंगहाए से तिब्बत तक का रेल मार्ग पर पटरी बिछाने का कार्य इस साल के अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा, वर्ष दो हजार छै की पहली जुलाई को रेल मार्ग को प्रायोगी तौर पर यातायात में लाया जाएगा। श्री ल्यू ने कहा कि इस रेल मार्ग का निर्माण पूरा हो जाने से वह तिब्बत पूरे देश के प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों व केन्द्र शासित शहरों के साथ आर्थिक, सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ाने और तिब्बती जनता के जीवन स्तर को उन्नत करने व सामाजिक व आर्थिक विकास को प्रेरणा देने में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा।