ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के नाम लिखे पत्र में हिन्दी कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि जीवन और समाज के अन्तर्गत तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में रेडियो और टीवी के विकास पर समीक्षा स्टीक और सार्थक थी ।
इन दिनों तिब्बत में नए नए रेडियो स्टेशनों का निर्माण हुआ है , इस से तिब्बती जनता स्वास्थ्य , कृषि , विज्ञान तथा विश्व के प्रमुख घटनाओं से बहुत जुड़ जाएगी । अब इन रेडियो स्टेशनों से उन का सर्वांगीण विकास होगा । यह विशेष महत्वपूर्ण बात है कि तिब्बती और विशेष कर चीनी भाषा का कार्यक्रम तिब्बती उद्घोषक एवं उद्घोषिका प्रसारित करेंगे । आज रेडियो का सीमा क्षेत्र काफी व्यापक है , इस की सीमाएं और आवाज काफी बढ़ी है । आज हम लोग भी भारत में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का कार्यक्रम मिडिम वेव और एवं शॉट वेव पर सुनते हैं , जिस का रिसेप्शन क्वालिटी काफी उच्च गुणवत्तापूर्ण होता है । तिब्बत में नया रेडियो प्रसारण से वहां की जनता में विशेष खुशी का माहौल बना है , चीन सरकार ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में यह महत्वपूर्ण कार्य कर एक नया इतिहास की रचना की है ।
सामायिक वार्ता के अन्तर्गत चीन में पशु पक्षियों की सुरक्षा पर रिपोर्ट महत्वपूर्ण और सार्थक थी । इश्वर ने चीन को प्राकृतिक संसाधन विरासत में दिया है । चीन की जंगलों में नौ हजार किस्मों के जीव जंतुओं का भरमार है ,इसी कारण वहां जीव जंतुओं का शिकार किया जा रहा है , चीन सरकार की नए कानून व नीति से जीव जंतुओं की शिकारी समस्या को निपटाया जा रहा है ।
सांस्कृतिक जीवन के अन्तर्गत पेइचिंग ओपेरा के विकास तथा भविष्य पर आलेख रोचक एवं ज्ञानवर्धिक था । पेइचंगि ओपेरा की मधुर धुन आप के कार्यक्रम में कई बार सुनायी गई , जिसे सुना कर दिल झूम उठता है । उस की ध्वनि में मधुरता और एक दिलोजान कक्षक होता है . पेइचिंग ओपेरा आज विश्व में काफी पसंद किए जा रहे हैं , हमारे क्लब के मित्रों से इस की धुन कापी पसंद है ।
चीन की अल्पसंख्यक जाति के अन्तर्गत चाओ ह्वा दीदी ने चीन के अल्पसंख्यक जाति थु की परम्परागत संस्कृति पर विशेष जानकारी ज्ञानवर्धक और सार्थक थी ।
चीन की अल्पसंख्यक जाति थु जाति के किसी व्यक्ति की मृत्यु पर काफी आनंदित हो कर संगीत और ढोल बजाया जाता है । यह विश्व के लिए अतभूत संस्कृति है ।
बालाघाट मध्य प्रदेश के प्रदीप मिश्रा ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण को भेजे अपने पत्र में कहा कि सी .आर .आई द्वारा प्रकाशित हिन्दी भाषा पत्रिका श्रोता वाटिका के अब के सभी चारों अंक मुझे प्राप्त हुए । ये सभी चारों अंक एक से बढ़ कर एक है । इस हेतु श्रोता वाटिका प्रकाशन विभाग को बहुत बहुत धन्यावाद । मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी भाषा कार्यक्रमों का नियमित श्रोता हूं , सभी कार्यक्रम मैं अपने दवाखाना यानी क्लिनिक में बैठ कर ,खास कर प्रथम सभा सुनता हूं , क्योंकि सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों के प्रसारण समय मैं अपने दवाखाना में बैठ कर अपने चिकित्सा व्यवसाय में रत रहता हूं ।
सी .आर .आई द्वारा प्रसारित तीनों सभाओं में मुझे सब से ज्यादा अच्छा समय प्रथम सभा के कार्यक्रम सुनने में ही मिलता है । सी .आर .आई द्वारा प्रसारित हिन्दी कार्यक्रमों में सब से ज्यादा अच्छे कार्यक्रम क्रमशः आज का तिब्बत , चीन भारत मैत्री पुल निर्माता, चीन में निर्माणव सुधार , सवाल जवाब और सांस्कृतिकजीवन लगते हैं । कृपया सवाल जवाब कार्यक्रम में आप किसी भी प्रश्न का संक्षिप्त जवाब दें , ज्यादातर हो सके तो अधिक से अधिक श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करें । साथ ही एक और सुझाव देना है कि आप किसी भी रेडियो श्रोता संघ के समस्त सदस्यों का नाम न ले कर सिर्फ श्रोता संघ के अध्यक्ष का नाम ही सवाल जवाब कार्यक्रम में लें ।
बुलंद शहर उत्तर प्रदेश के दिप्ती वैश्या ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप लोगों के द्वारा भेजी गयी चिट्ठी प्राप्त हुई , श्रोता वाटिका का अंक पांच मिला , इस को पढ़ कर मुझे हार्दिक खुशी हुई ।
और एक खुशी की बात है कि मैं ने एक चिट्ठी आप लोगों के पास भेजी थी । श्रोता दोस्तों के पत्रों के साथ मेरी चिट्ठी भी शामिल की गई , अपने कानों से सुन कर बहुत अच्छा लगा तथा आशा करता हूं कि आगे भी मेरी चिट्ठी श्रोता दोस्तों के पत्रों के साथ शामिल करने का कष्ट करेंगे ।
पथांकोत पंजाब के राजीव शर्मा ने हमें लिख कर कहा कि मैं लम्बे अरसे से आप के प्रोग्राम सुनता आ रहा हूं । बहुत अच्छा लगता है । मैं हिन्दी सेवा के सब सारे प्रोग्राम सनता हूं ,सभी बहुत अच्छे लगते हैं । मेहरबानी से कुछ पुस्तकें , डाक टिकट , हिन्दी समाचार पत्र जल्दी से जल्दी भेडने का कृपा करें । मैं आप का आभारी रहूंगा । आशा है कि आप का प्रेम सहयोग जल्दी से जल्दी मिलता रहेगा । दोस्त , अगर इंसान इंसान से प्रेम मोहब्बत से रहना सीख जाए , तो संसार सर्वग बन जाएगा । हमें एक दूसरे की मदद रोटी कपड़े , पैसे से करनी चाहिए । घरवाले , दोस्त रिश्तेदार सब के होने चाहिए । वक्त सब का एक जैसा नहीं रहता है , अच्छी नीयत से चलना , सोचना और समझना चाहिए । यह दुनिया में इंसान आता जाता रहेगा । मेरी ओर से हिन्दी परिवार और रेडियो टीम को प्यार भरी शुभकामनाए ।

|