चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 31 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि जल्द ही होने वाली चीन, रूस और भारत के विदेश मंत्रियों की चौथी अनौपचारिक वार्ता बहुत महत्वपूर्ण होगी।
श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन के रूस और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध बहुत ही अच्छे हैं। चीन का इन दोनों देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का सुगम विकास हो रहा है। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की आसन्न वार्ता इन देशों की आपसी समझ को अधिक प्रगाढ़ करने, महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय सवालों पर इन के रुखों में समन्वय करने तथा इनके विश्व शान्ति व विकास में संलग्न रहने में भारी महत्व रखती है।
|