चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ख्वों छ्वुन ने 31 तारीख को पेइचिंग में पत्रकार संम्मेलन में कहा कि चीन , भारत और पाकिस्तान द्वारा कश्मिर सवाल के शांतिपूर्ण समाधान के लिए की जा रही कोशिशों का स्वागत करता है और उस की तारीफ भी करता है ।
श्री खोंग छ्वुन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों चीन के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं । चीन का यह सतत रुख रहा है कि उन दोनों देशों के बीच मौजूद कश्मिर सवाल का समानता के आधार पर मैत्रीपूर्ण सलाह मशविरे व वार्ता के जरिये शांतिपूर्ण समाधान किया जाना चाहिये ।
|