|

चीन में कुछ लोग पत्तियों को एक वाद्य की तरह प्रयोग में लाते हैं।
इस लेख में आप पायेंगे पत्ती को वाद्य की तरह प्रयोग में लाने की कला के बारे में जानकारी और सुनेंगे पत्ती पर बजाई गई कुछ विशेष धुनें।
धुन---"पत्ती का प्रेम"
यह है पत्ती पर बजायी गयी धुन "पत्ती का प्रेम"। इस में लोगों के एक-दूसरे और प्रकृति के प्रति प्यार व्यक्त हुआ है।
चीन में कुछ लोग पत्तियों को एक वाद्य की तरह प्रयोग में लाते हैं। पत्तियां कहीं भी पाई जा सकती हैं और इन पर किसी विशेष तकनीक का सहारा लिये बिना विभिन्न धुनें भी बजायी जा सकती हैं। पत्तियों पर बजायी गयी ये धुनें भी बहुत मधुर होती हैं और इनमें विशेष रस होता है। पत्ती प्रकृति से मानव को मिला एक प्राकृतिक वाद्य है।
चीन की म्याओ, तोंग, यी और च्वांग आदि अल्पसंख्यक जातियों को पत्तियों पर धुनें बजाना पसंद है। इस कला का स्थानीय लोगों के जीवन से घनिष्ठ संबंध है। युवा किसी समारोह में एक-दूसरे से प्रेम व्यक्त करने के लिए पत्तियों पर धुन बजाते हैं। पत्तियों पर बजाई गई मधुर धुनों से युवक का युवती के प्रति प्यार व्यक्त होता है। आइए अब सुनते हैं पत्तियों पर बजायी गयी एक प्रेम धुन, नाम है "फूलों की थैली"। फूलों की थैली चीन के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र की अल्पसंख्यक जातियों में प्रेम का प्रतीक मानी जाती है। दक्षिणी चीन के यून नान प्रांत की पोई जाति की युवतियां अपने प्रेमी को फूलों की थैली भेंट करती हैं और इस थैली को स्वीकार करने वाले लड़का उसे जीवन भर अपने पास रखता है, जो उन दोनों के सच्चे प्यार को जाहिर करता है।
धुन---"फूलों की थैली"
यह है पत्तियों पर बजाई गई दक्षिणी चीन के यून नान प्रांत के एक लोकगीत "फूलों की थैली" के आधार पर रची गई एक धुन। अब सुनिए यून नान प्रांत के एक और लोकगीत के आधार पर बनायी गयी धुन। नाम है "नदी का पानी बहता रहे"। यून नान प्रांत का यह लोकगीत हम अपने कार्यक्रम में पहले भी पेश कर चुके हैं। चांदनी रात है बहुत शांत। पहाड़ की तलहटी में नदी के बहता है पानी कल-कल । एक सुन्दर लड़की चांदनी को देखते हुए करती है अपने प्रेमी को याद ।
धुन---"नदी का पानी बहता रहे"
यह है पत्तियों पर बजायी गयी धुन "नदी का पानी बहता रहे"। आइए सुनिए एक और मधुर धुन, नाम है "एक सुन्दर जगह"। इस में दक्षिणी चीन के यून नान प्रांत के सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों और विशेष जातीय रीति-रिवाज़ का वर्णन किया गया है।
धुन---"एक सुन्दर जगह" 

|