तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्यांगपा फिंगछो ने हाल ही में पेइचिंग में बताया कि चीन की केन्द्रीय सरकार ने इस साल विशेष तौर पर तिब्बत की बृहत निर्माण परियोजनाओं के लिए कुल 6 अरब 40 करोड़ य्वेन की धनराशि का बन्दोबस्त किया है, जो मुख्य रूप से सड़क निर्माण, बिजली व स्वच्छ पानी आदि की परियोजनाओं के निर्माण में प्रयोग की जाएगी।
श्री श्यांगपा फिंगछो ने केन्द्रीय जातीय कार्य सम्मेलन में भाग लेते समय शिंगहवा संवाद समिति के साथ साक्षात्कार में कहा कि इस बार केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रदत्त 80 प्रतिशत से अधिक रकम तिब्बत में कृषि व पशुपालन तथा किसानों के उत्पादन व जीवन स्थिति में सुधार लाने में प्रयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेल मार्ग व अन्य कुछ बड़ी परियोजनाओं में खर्च होने वाली धनराशि 6 अरब 40 करोड़ की इस धनराशि में शामिल नहीं है। इस साल तिब्बत में आधारभूत निर्माण संस्थापनों में लगाई जाने वाली पूंजी की कुल रकम 16 अरब य्वेन से अधिक होगी।
|