चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खूंग छ्वान ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने जापान से तीव्र मांग की कि वह अपनी ठीस कार्यवाही से आक्रमणकारी इताहास की आलोचना करने का अपना वचन पूरा कर दे और सचे मायने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर पड़ोसी एशियाई देशों की जनता का विश्वास जीत ले ।
जापान के दो प्रमुख अधिकारियों ने 26 व 27 मई को अपने अपने बयान में दूसरे विश्व युद्ध के जापानी अपराधियों की सफाई के लिये सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत की सुनवाई से खुले इनकार किया ।
खूंग छ्वान ने कहा कि जापानी अधिकारियों की उक्त बेहूदा दलील कोई अप्रत्याशित नहीं है , जिस से लोगों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में जापानी जिममेदाराना भूमिका पर शंका हुई है ।
|