• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-27 08:49:33    
सिन्चांग की गुलाब रानी ली फिंग

cri

चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची के दक्षिण में श्वीसीको नाम का एक छोड़ा सा कस्बा है , जहां मौसम सुहावना है और प्राकृतिक दृश्य मनोहक है । इस खूबसूरत स्थान में एक आधुनिक कृषि उद्यान स्थापित हुआ है , जो उत्तर पश्चिम चीन का सब से बड़ा पुष्प खेती केन्द्र माना जाता है । उद्यान में बारहों मास फुलों का बहार होता है और गुलाब का महक फैलता है । आज के सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम में इस कृषि उद्यान की मालिकन , गुलाब रानी के नाम से मशहूर सुश्री ली फिंग के बारे में एक रिपोर्ट । इस की प्रस्तुति से पहले रिपोर्ट का प्रश्न याद रखें कि पश्चिमी चीन की गुलाब रानी का नाम क्या है ।

सुश्री ली फिंग पुष्प , चीनी जड़ी बुटी और वन खेती कंपनी की मालिक हैं । उन की कंपनी की कुल पूंजी 12 करोड़ य्वान दर्ज हुई है , जिस में 60 कर्मचारी काम करते हैं । कंपनी के अधीन आधुनिक कृषि उद्यान में समुन्नत विश्व स्तर की गर्म क्वारी सुविधा तथा तकनीकों का आयात किया गया और उद्यान में मुख्यतः सुपर गुलाब फुल तथा सिम्बिडियम फुल की खेती होती है ।

उद्यान की गर्म क्वारियों में रंगबिरंगे फुलों का सौंदर्य और मनहर महक लोगों को खुश और आनंदित बनाता है । पांच हैक्टर की गर्म क्वारियों में लाल , पीले , काले तथा गुलाबी रंगों के गुलाब पुष्प दूर से आए मेहमानों के स्वागत में खूब खिले हुए हैं और बगल में सीधे उगे सिम्बिडियम फुल लोगों की निगाह को अपनी खूबसूरती पर बरबस आकर्षित करते हैं । इसी प्रकार के फुलों के बहार में मेरी मुलाकात चीन की अल्प संख्यक जाति यानी ह्वी जाति की मशहूर उद्यमी सुश्री ली फिंग से हुई ।

अधेड़ आयु में भी सुश्री ली फिंग बहुत नौजवान और खूबसूरत लगती है । त्वच गोरा और तरोताजा है , बड़ी बड़ी आंखों में अपार उत्साह और यौवन से परिपूर्ण दिखता है । गुलाबी रंग के वस्त्र में वे और ओजस्वी नजर आयी । उन्हों ने एक बड़े आकार वाले सिम्बिडियम फुल की ओर इशारा करते हुए अपनी बातों का सिलसिला आरंभ कियाः

हमारे उद्यान में उगाए सिम्बिडियम फुल बहुत सुन्दर है । सिम्बिडियम कोरिया गणराज्य से आयातित एक नई किस्म का पुष्प है । इस साल अब तक बीस हजार से ज्यादा फुल बिक गए थे । वसंत त्यौहार में इस की तीव्र मांग थी । सिम्बिडियम फुल ऊरूमुची के जीवन को और अधिक रंगबिरंगा बना देता है ।

सुश्री ली फिंग विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद व्यापार का काम करने लगी थी । वर्ष 1996 में उन्हों ने अपनी प्रतिभा और अंग्रेजी भाषा पर अधिकार के बलबुते विदेश व्यापार शुरू किया और इस में सफलता भी प्राप्त की । उन्हों ने अपनी कंपनी –सिन्चांग थ्येनमु व्यापार कंपनी की स्थापनी की । लेकिन वे व्यापार की सफलता पर संतुष्ट नहीं थी , वे अपना पसंदीदा कार्य करना चाहती थी । किसी विशेषज्ञ ने उन्हें बताया कि आप कृषि का कार्य करें , हां , कृषि से पैसा कम कमाता है , पर वह जीवन से ओतप्रोत होता है । इस सुझाव पर सुश्री ली फिंग ने विशेष तौर पर विदेशों का सर्वेक्षण दौरा किया । वे कहती हैः

कृषि क्षेत्र में मुझे क्या क्या करना चाहिए , इस के लिए मैं ने जर्मनी, ब्रिटेन , फ्रांस , नीटरलैंड , इटाली जैसे विकसित यूरोपीय देशों का दौरा किया और वहां के आधुनिक कृषि का जायजा किया । नीटरलैंड में 40 हैक्टर के एक गुलाब उद्यान ने मेरा मन पूरा मोह लिया , अपार गुलाब फुलों के मध्य में मेरा दिल एकदम पुलकित और आनंदित हो उठा । सो मैं ने जिन्दगी भर फुलों की खेती का काम करने का निश्चय किया और सिन्चांग में पुष्प खेती केन्द्र स्थापित करने की योजना बनायी ।

सिन्चांग में प्राकृतिक और भौगोलित स्थिति में फुलों की खेती बहुत मुश्किल है । इसलिए आधुनिक कृषि उद्यान की स्थापना में उन्हें तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । लेकिन नीटरलैंड के गुलाब उद्यान के सुन्दर दृश्य ने ली फिंग के संकल्प को पक्का कर दिया और उन्हों ने आधुनिक गर्म क्वारियों का आयात कर हर कठिनाई पर विजय पाने की ठान ली ।

अपनी कंपनी के विकास के लिए सुश्री ली फिंग ने कड़ी मेहनत का परिचय किया , उन्हों ने अपने को पूरी तरह गुलाब फुल पर अर्पित कर दिया । गुलाब की खेती के लिए तापमान की कड़ी मांग होती है , तापमान ठीक नियंत्रित नहीं होने पर फुल निश्चित समय पर नहीं खिलता है । इस समस्या को दूर करने के लिए ली फिंग ने खुद क्वारी में रह कर फुलों की देखरेख इस भांति की , जैसे अपने बच्चे का पालन पोषण करती हो ।

कृषि उद्यान के कर्मचारियों के प्रशिक्षण और प्रबंधन पर भी सुश्री ली फिंग ने ढेर सारे काम किए । खुद ली फिंग की कड़ी मेहनत भी कर्मचारियों के लिए एक आदर्श मिसाल है । वे कर्मचारियों की स्नेह भरी देखभाल करती हैं , कर्मचारी भी उन के समर्थन में कोई कमी नहीं आने देते हैं । कंपनी के विकास के लिए सुश्री ली फिंग प्रतिभाशाली कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष महत्व देती हैं , उन की कंपनी में बड़ी संख्या में श्रेष्ठ तकनीशियन और प्रबंधन कार्यकर्ता कार्यरत हैं । हुपै कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक कंपनी के तकनीशियन श्री चांगफङ अपनी नौकरी और जीवन की सुविधा पर बहुत संतुष्ट है । उन्हों ने कहाः

मेनेजर ली फिंग हम कर्मचारियों की हर क्षेत्र में तवज्जह करती हैं , उन्हों ने हमारे लिए काम और जीवन की अच्छी सुविधा प्रदान की है । हमारे होस्तल में कलोज सर्किट तेलीविजन और तेलीफोन लगवाये ,यह सुविधा सिन्चांग के अन्य कारोबारों में बहुत कम मिलती है । कर्मचारियों का अनुभव समृद्ध करने के लिए कंपनी हमें युन्नान प्रांत जैसे पुष्प खेती के आदर्श स्थानों में अध्ययन करने के लिए भेजा जाता है ।

समुन्नत तकनीकों और कर्मचारियों के बेहतर प्रबंध से कंपनी के विकास को तेज गति मिली , ली फिंग के पुष्प खेती उद्यान के विकास में भी बड़ी कामयाबी हासिल हुई । खुद वे पश्चिमी चीन की गुलाब रानी की उपाधि से सम्मानित की गई । अपनी कंपनी के भविष्य पर सुश्री ली फिंग का पक्का विश्वास है ।

वर्तमान में हमारी कंपनी ने अलामती , गिर्गिजस्तान तथा अज्जबेजान में अपना बाजार खोलने में सफलता पायी है , मेरी कंपनी का भविष्य बहुत उज्जवल है । मैं अपने पुष्प खेती और व्यापार को और विकसित करना चाहती हैं और मेरी कंपनी आगे गुलाब के इत्र का उत्पादन करेगी और कोरिया गणराज्य की कंपनियों के साथ गुलाब इत्र तथा गुलाब तेल प्रोसेसिंग का सहयोग करेगी । इस के अलावा पर्यटन उद्योग का भी विकास करेगी ।

सुश्री ली फिंग एक उत्साहपूर्ण और दृढ़ संकल्प वाली महिला हैं , पुरूषों में भी उन का बड़ा सम्मान होता है और महिलाएं तो उन्हें अपनी मिसाल मानती हैं । कंपनी के कर्मचारी श्री मा क्वांगह्वा ने उन की प्रशंसा करते हुए कहाः

मैं उन का बहुत आदर करता हूं , एक महिला होने के रूप में उन्हों ने इतना बड़ा कारोबार चलाया है , वह आसान काम नहीं है । इस प्रकार की कंपनी में मैं जरूर लगन और संजिदगी से काम करूंगा , इसतरह हम मेनेजर ली के एहसान के कृतज्ञ हो सकते हैं ।