• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-26 13:31:06    
स्वायत्त प्रदेश विकास परामर्शदाता समिति के मानद प्रधान श्री रेडी की कहानी

cri

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के उपाध्यक्ष श्री हू छुहाइ ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी के सुझाव पर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में औपचारिक रूप से स्थापित की जा रही है। मित्रो, हाल ही में हमें यह खुशखबरी मिली कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में स्थापित हो गई है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी ने इस समिति की स्थापना की रस्म में भाग लिया और इसमें प्रमुख भाषण भी दिया ।उन्होंने समिति की स्थापना पर हार्दिक बधाई भी दी। हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश विकास परामर्शदाता समिति की स्थापना की रस्म पेइचिंग स्थित तिब्बती होटल में आयोजित की गयी। इस में लगभग सौ गण्यमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि इस समिति की स्थापना किस के सुझाव पर की गयी । यह हम आज के कार्यक्रम में आप को बता रहे हैं। हमारी संवाददाता को पेइचिग में इस समिति की स्थापना की रस्म में भाग लेने का मौका मिला । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के उपाध्यक्ष श्री हू छुहाइ ने इस रस्म की अध्यक्षता की । श्री हू छुहाइ ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी के सुझाव पर आज चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में औपचारिक रूप से स्थापित की जा रही है। इस समिति की स्थापना से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार की फैसला लेने की प्रक्रिया पूर्ण बनेगी और उसे वैज्ञानिक, लोकतांत्रिक व मानक तौर पर फैसला लेने में मदद मिलेगी। तालियों के बीच चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेडी ने भाषण किया। उन्हों ने कहा, मुझे तिब्बत में काम करते हुए चालीस वर्षों से अधिक समय हो चुके हैं । उन का कहना था, मैं ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के नेतृत्वकारी पद पर निरंतर अठाइस वर्षों तक काम किया। मित्रो अब श्री रेडी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं जब कि दो वर्ष पहले वे तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा के प्रधान थे । उन की कोशिशों से तिब्बत का सराहनीय विकास हुआ। श्री रे डी का कहना था, मुझे गहराई के साथ महसुस हुआ कि तिब्बत के विकास को गति देने के लिए एक परामर्शदाता समिति की स्थापना बहुत जरूरी है । मैं ने संबंधित विभागों और कुछ गण्यमान्य व्यक्तियों को तिब्बत के विकास के लिए ऐसी समिति की स्थापना का सुझाव दिया। मेरे सुझाव को बहुत से लोगों का समर्थन मिला। हम ने एक दिल एक जान हो कर इस समिति की स्थापना करने की कोशिश की। फलस्वरूप समिति की स्थापना की स्थिति तैयार हो सकी और आज हम इस समिति की स्थापना की रस्म में भाग ले रहे हैं। पिछले एक वर्ष में मेरी यह कोशिश पूरी हुई। कहा जा सकता है कि मेरी अभिलाषा भी पूरी हुई है ।इस से मुझे बहुत खुशी हुई । मैं इस समिति की स्थापना पर हार्दिक बधाई देता हूं और इस के सदस्यों को सलाम और शुभकामना भेजता हूं। मित्रो चीन की तिब्बत स्वायत्त प्रदेश विकास परामर्शदाता समिति की स्थापना तिब्बत के सामाजिक विकास के लिए सचमुच बहुत जरूरी है। इस की स्थापना का तिब्बत के विकास को गति देने और तिब्बती जनता के जीवन में सुधार लाने में व्यावहारिक महत्व है। श्री रे डी ने कहा कि इस समय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सुधार, विकास व स्थिरता के महत्वपूर्ण काल से गुजर रहा है। उन की आशा है कि इस समिति के सदस्य तिब्बत के विकास के लिए सक्रिय सुझाव पेश करेंगे और तिब्बत की समृद्धि और मातृभूमि के एकीकरण तथा विभिन्न जातियों की एकता को बरकरार रखने की कोशिश जारी रखेंगे। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष रेडी इस नवस्थापित समिति के मानद प्रधान हैं और चीनी विज्ञान अकादमी व चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के चवालीस सदस्य इस समिति के सदस्य हैं जिन में तिब्बती प्रोफेसर श्री तो ची भी शामिल हैं। श्री रेडी और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष श्री शानपापिछो ने तिब्बती रीति-रिवाजों के अनुसार नवस्थापित समिति के हर सदस्य को उपहार स्वरूप हाता अर्पित किया। रस्म में मैत्री व भाइचारे का वातावरण छाया रहा। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष श्री शानपापिछो ने भी रस्म में भाषण दिया। चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के गण्यमान्य तिब्बती सदस्य तो ची ने नवस्थापित समिति के सदस्यों की ओर से भाषण दिया। क्या आप जानना चाहते हैं कि इस समिति की स्थापना किस के सुझाव पर की गयी । यह हम आज के कार्यक्रम में आप को बता रहे हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के उपाध्यक्ष श्री हू छुहाइ ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी के सुझाव पर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में औपचारिक रूप से स्थापित की जा रही है। हाल ही में हमें यह खुशखबरी मिली कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में स्थापित हो गई है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी ने इस समिति की स्थापना की रस्म में भाग लिया और इसमें प्रमुख भाषण भी दिया ।उन्होंने समिति की स्थापना पर हार्दिक बधाई भी दी। हाल ही में हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खुश खबरियां मिली हैं । मिसाल के लिये हमें एक खबरी मिली कि गत वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के पहली बार बीस अरब य्वान के आंकड़े को पार करने की संभावना है, जो एक वर्ष से पहले की तुलना में बारह प्रतिशत अधिक होगा। तिब्बत के अर्थतंत्र की वृद्धि दर पिछले चार वर्षों से लगातार बारह प्रतिशत से अधिक रही है। पता चला है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित प्रदेश के आर्थिक कार्य सम्मेलन ने यह जानकारी दी। हम ने आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम तैयार किया है । हम अपने नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में आप को जिवीत बुद्ध लेनपो से मिलवायेंगे और वे आप को नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे।साथ ही तिब्बती लामा चोमेकनका भी आप को नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे ।नव वर्ष में वे हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को बहुत कुछ बतायेंगे । मिसाल के लिये वे आपको अपनी अभिलाषा बतायेंगे ।बमें विश्वास है कि उन की अभिलाषा पूरी होगी ।नव वर्ष हम अपने नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत के जरिये आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे ।हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचोमा आपकी अध्यापिका होंगी ।नव वर्ष के आगमन पर वे भी आप को नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगी ।यहां बता दें कि नव वर्ष हम आप की सेवा में सुन्दर सुन्दर तिब्बती गीत व संगीत विशेष कर तिब्बती लोक गीत सुनवायेंगे और गीत की कहानी भी ।