• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Sunday   Jul 6th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-26 08:25:17    
चीनी मुद्रा की विनिमय दर में स्थिरता चीन और दुनिया के लिए लाभदायक

cri

इधर के सालों में चीनी मुद्रा रन मिन पी का पुनर्मूल्यन सवाल अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के विवादों का मुख्य केन्द्र बन गया है। कुछ चीनी विदेशी अर्थ शास्त्रियों ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि रन मिन पी विनिमय दर की स्थिरता को बरकरार रखना चीन और विश्व के आर्थिक विकास के लिए लाभदायक है। उन्होने चीन सरकार के विनिमय दर के परिपूर्ण व्यवस्था के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की ।

1994 के बाद से चीन की मुद्रा रन मिन पी बुनियादी तौर से बाजार की आपूर्ति व मांग पर निर्भर रही है, अमरीकी डालर पर खास तौर पर ध्यान रखते हुए केन्द्रीय बैंक विभिन्न बैंकों के बीच विदेशी मुद्रा बाजार सौदे की स्थिति के अनुसार अपनी विनिमय दर घोषित करती रही है और रन मिन पी की विनिमय दर पर प्रबंधपूर्ण वितरण की नीति अपनाती आयी है। इस नीति के लागू होने से रन मिन पी विनिमय दर स्थिर बनी रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का प्रबंधपूर्ण वितरण विनिमय दर नीति चीन के मौजूदा दौर के आर्थिक विकास के पैमाने व उपक्रमों की सहन शक्ति और वित्तीय निगरानी व प्रबंध स्तर से मेल मिलाप रखती है।

चीन के रन ता विश्वविद्यालय की वित्तीय व सिक्यूरीटरी बांड अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रोफेसर चाओ सी च्युन का मानना है कि वैदेशिक व्यापार व विदेशी निवेश चीन जैसे विकासशील देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जबकि चीन के इधर के सालों में इस क्षेत्र में प्राप्त उपलब्द्धियां काफी हद तक रन मिन पी की विनिमय दर की स्थिरता को जाता है। चीन के वैदेशिक व्यापार में इतनी अच्छी प्रगति का महत्वपूर्ण तत्व एक स्थिर विनिमय दर को जाता है, आयात निर्यात कोरोबारों को विनिमय दर के उथल पुथल से उत्पन्न जोखिम सवाल पर चिन्ता नहीं करनी चाहिए, यदि रन मिन पी का अचानक पुनर्मूल्यन हो गया तो अवश्य सिलसिलेवार प्रतिकूल परिणाम लाएगा, इन में निर्यात कारोबारों के उत्पादन में घाटा होने जैसी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकने की संभावना है।

वर्तमान हमारी स्थिर विनिमय दर नीति ने निवेशकों के आश्वासन को सुनिश्चता प्रदान की है, विदेशी पूंजी निवेशक चीन में पूंजी निवेश करने आए और चीन की विनिमय दर हर वक्त बदलती रहे तो निवेश लागत और जोखिमता बड़ा सकता है, एक स्थिर विनिमय दर स्तर व एक अपेक्षाकृत स्वस्थय विनिमय दर व्यवस्था, विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने से घनिष्ठ संबंध रखता है।

प्रोफेसर चाओ ने जानकारी देते हुए कहा कि दीर्घकालिन से चीन के कारोबारों व वित्त संस्थाओं का बाजारीकरण पैमाना थोड़ा नीचे रहा है , और विनिमय दर के स्वतंत्र वितरण की स्थिति तहत उनको संचालन अनुभव प्राप्ति भी बहुत कम है, संबंधित बचाव जोखिम व्यवस्था भी पूर्ण नहीं है, इस लिए बड़े पैमाने की विनिमय दर में फेरबदल कारोबारों व बैंकों को धक्का पहुंचा सकती है और चीन के आर्थिक विकास पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकती है। प्रोफेसर चाओ का मानना है कि रन मिन पी विनिमय दर को स्थिर कायम रखना चीन के आर्थिक विकास के लिए ही नहीं, विश्व के आर्थिक के विकास के लिए भी सकारत्मक अर्थ रखता है।

उन्होने आगे कहा अन्तरराष्ट्रीय की दृष्टि से कहा जाए अमरीका विश्व का पहला बड़ा व्यापारिक संगठन है, अमरीका , जापान, यूरो क्षेत्र व चीन दुनिया के चार बड़े आर्थिक संगठन हैं, विश्व आर्थिक में अपेक्षाकृत स्थिर विकास और अपेक्षाकृत स्थिर पर्यावरण होना चाहिए, इस में चार आर्थिक संगठनों के बीच की मुद्रा की स्थिर संबंध भी बहुत महत्वपूर्ण है, यदि मुद्रा हमेशा उथल पुथल मचाती रही , विश्व व्यापार के विकास के लिए स्पष्टतः नुकसानेह होगा और वे विश्व व्यापार की जोखिम व लागत को बड़ा सकते है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040