• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-24 19:55:57    
चीन-जापान संबंधों के विस्तार के लिए साझा प्रयास

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 24 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर कहा कि चीन जापानी नेताओं के यासुकिनी मंदिर के दर्शन का विरोध करता है। आशा है कि जापान द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ आधार पर विकास के लिए चीन के साथ मिल कर साझा प्रयास करेगा। श्री खुन छ्वेन ने कहा कि चीनी जनता द्वारा जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 60 वीं वर्षगांठ मनाने के अवसर पर जापानी नेताओं ने लगातार यासुकुनी मंदिर को ले कर चीन-जापान संबंधों के सुधार के प्रतिकूल बातें कहीं। इस से हमें आशंका है कि जापान सच में शांतिपूर्ण विकास की पटरी पर उतर सकेगा।

श्री खुन ने कहा कि चीन-जापान संबंधों में जो समस्याएं हैं, उन का समाधान परामर्श के माध्यम से किया जाना जाहिए। गत वर्ष से अब तक चीन-जापान के साथ संपर्क बरकरार रखे हुए है। इस वर्ष अप्रैल में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन-थाओ ने जापानी प्रधानमंत्री श्री जुनिचिरो कोइजुमी से भेंट के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सुधार का पांच सूत्री सुझाव पेश किया, तो जापानी प्रधानमंत्री श्री जुनिचिरो कोइजुमी ने इस पर सक्रियता दिखाई। चीन को आशा है कि चीन और जापान दोनों साझे प्रयास कर पांच सूत्री सुझावों का कार्यान्वयन करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को स्वस्थ और स्थिर विकास की पटरी पर उतार पाएंगे।

श्री खुन ने कहा कि हालांकि चीनी उप प्रधानमंत्री सुश्री उ ई की जापान यात्रा संक्षिप्त थी, पर वह सफल रही। अपने जापान प्रवास के दौरान सुश्री उ ने चीन-जापान संबंधों पर चीन सरकार के ध्यान और सकारात्मक रुख की व्याख्या की। जापान के अनेक तबकों के जन समुदाय से व्यापक संपर्क से सुश्री उ को लगा कि जापानी लोगों ने द्विपक्षीय रिश्ते के और विस्तार की सदिच्छा है।