चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएं ने 24 मई को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन यूरोपीय संघ के साथ सलाह- मशविरे से टैक्सटाइस वस्तुओं के सवाल के समाधान की आशा करता है।
श्री खुंग छुएं ने कहा कि एक अरसे से चीन और यूरोपीय संघ के बीच टैक्सटाइल वस्तुओं के व्यापार पर सलाह-मशविरा कायम रहा है। दोनों पक्षों ने इस सवाल का उचित समाधान करने की इच्छा व्यक्त की है। चीन की आशा है कि आपसी संपर्क बनाये रख कर दोनों पक्ष आर्थिक व व्यापारिक संबंधों का सुचारु विकास कर सकेंगे।
|