• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-23 09:29:43    
चीनी युवा लीग की मिले हाथ से हाथ नामक गतिविधि

cri

इस वर्ष की पहली जून को अंतरराष्ठ्रीय बाल दिवस पर पेइचिंग का एक बच्चा ह्वांग जी ह विशेष रुप से खुश था। जैसा कि आप ने इस बाल गीत में सुना इस दिन उस ने दो हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पेइचिंग आए अपने मित्र ली तुंग ज्यै से मुलाकात की। ली तुंग ज्यै दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन नान प्रांत के पहाड़ी क्षेत्र का निवासी और उस का चीन की अल्पसंख्यक जाति ला गु से संबंध है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा लीग की मिले हाथ से हाथ नामक गतिविधि ने इन दोनों बच्चों को एक दूसरे का मित्र बनाया। देश के अल्पसंख्यक जाति बहुल क्षेत्र से आए 100 से ज्यादा बच्चों ने राजधानी पेइचिंग में यह अविस्मर्णीय दिवस मनाया। प्राइमरी स्कूल की चौथी कक्षा के बच्चे ह्वांग जी ह ने इस दिन का अपना अनुभव हमें इस तरह बताया, 2 जून की , सुबह मैं पेइचिंग आये ली तुंग जेयै को समुद्री जीवों की प्रदर्शनी दिखाने ले गया और उसे समुद्र तथा समुद्री जीवों की जानकारी देने की कोशिश की। इस दिन तीसरे पहर हम युवा हॉल गए, वहां एक चित्र कला कक्ष में ली तुंग ज्यै ने छोटे चित्रकार का मॉडल बनाया, इस के बाद उसे अनेक उपहार मिले। हम ने एक साथ नाव में भी सैर की और इस का भी पूरा आनन्द उठाया। अंत में मैंने उसे केंटकी फास्ट फूड खिलाया। रहस्यमय समुद्र , रंग बिरंगे चित्र , तरह तरह के मनोरंजन , सुन्दर उपहार आदि चीजें ली तुंग ज्यै के लिए अनोखा अनुभव था।

पेइचिंग आने से पहले, ली तुंग ज्यै अपने गृह प्रांत की राजधानी ख्वन मिन तक नहीं जा पाया था। और जब उसे अंतरराष्ठ्रीय बाल दिवस के अवसर पर पेइचिंग की यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया , तो वह कई दिनों तक नहीं सो पाया। उस के घर के लोग भी उस की पेइचिंग यात्रा की तैयारी में लगे थे। सिर्फ दो दिनों के भीतर उस की मां ने जूता बनाया, पिता ने कोई 15 किलोग्राम स्वादिष्ट---हैम तैयार किया और पहाड़ से उस के लिए कई प्राकृतिक फल भी बीना लाये। ली तुंग ज्यै ने अपने जन्मस्थान के इन विशेषस्वादों को पेइचिंग लाकर नये मित्र ह्वांग जी ह को भेंट कर दिया।

ली तुंग ज्यै का घर एक गरीबी पहाड़ी क्षेत्र में है । उस के पिता उसे घर से ख्वन मिन लाये, और फिर वह खुद रेल गाड़ी से पेइचिंग आया। छः दिन और छः रात के सफर के बाद ही पेइचिंग पहुंचा।

पेइचिंग पहुंचने के बाद वह अपने नये मित्र ह्वांग जी ह के घर गया । यहां उस ने ह्वां जी ह के साथ खाया पिया ही नहीं, उस के साथ रहा और दोनों ने ह्वांग जी ह के स्कूल में एक कक्षा में साथ बैठे कर शिक्षा भी ली। ली तुंग ज्यै ने अपने अन्य मित्रों के साथ पेइचिंग की लम्बी दिवार, थ्येन आन मन चौक और वृहद जन भवन का दौरा भी किया।

पेइचिंग में ली तुंग ज्यै बहुत बहुत खुश था। उस ने कहा, ह्वांग जी ह ने मेरे भाई की ही तरह मेरे साथ समुद्री जीव प्रदर्शनी हॉल जाकर शार्क मछली देखी और स्कूल की पार्टी में भी भाग लिया। मुशे इस बात की बड़ी खुशी है। जब ह्वांग की मां मेरी चाची ने जाना कि मुझे मछली पसंद है, तो उन्होंने रोज़ मेरे लिए मछली बनायी । चाचा जी ने मुझे शब्दकोश भेंट किया औऱ अनेक मित्रों ने तरह तरह के उपहार । उन सभी लोगों को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। घर वापस लौटने के बाद मैं मेहनत से पढूंगा और भविष्य में पेइचिंग विश्विद्दालय का छात्र बनने की कोशिश करूंगा।

इस अंतरराष्ठ्रीय बाल दिवस पर ली तुंग ज्यै जैसे चीन के पश्चिमी क्षेत्र और अल्पसंख्यक जाति बहुत क्षेत्रों के 500 बच्चों को देश के विभिन्न शहरों में बाल दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था। पेइचिंग में जहां 100 बच्चे आमंत्रित थे, वही अन्य 400 बच्चों ने अलग अलग तौर पर शांगहाए, क्वांग च्यो, नान चिन और जी नान के 400 से ज्यादा परिवारों के साथ बाल दिवस मनाया । इस गतिविधि के जिम्मेदार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा लीग के किशोर विभाग के उप मंत्री श्री काओ हुंग ने बताया कि इस समय चीन में कुल 30 करोड़ बच्चे हैं, जिन में से अधिकांश देश के पश्चिमी इलाके के गरीब क्षेत्रों में रहते हैं।उन्होंने कहा हमारी इस गतिविधि का मकसद बच्चों के बीच समझ व आदान-प्रदान को बढाना है।उन के अनुसार, इस गतिविधि के जरिए शहरी के बच्चे गांवों औऱ पश्चिमी क्षेत्र के बच्चों की जीवन स्थिति और उन की भावना को जान सकेंगे, जबकि गांवों औऱ अल्पसंख्यक जाति बहुल क्षेत्रों के बच्चे शहरों के विकास को देख पाएंगे। इस तरह बच्चे एक दूसरे को मदद देने की खुशी की महसूस कर सकेंगे औऱ गरीब क्षेत्रों के बच्चों के दिलों में अपने जन्मस्थान को बेहत्तर बनाने का संकल्प जय सकेगा।

श्री काओ ने कहा कि जब इस गतिविधि की खबर आई , तो हजारों परिवारों ने आवेदन किया। लोगों ने इसे बच्चों की गुणवत्ता को उन्नत करने का एक अच्छा मौका समझा। ह्वांग जी ह के पिता ह्वांग होंग के अनुसार, अब शहरों की जीवन स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी हो गई है, लेकिन, यह हमें यह भी महसूस करती हैं कि बच्चों की बुनियादी गुणवत्ता को उन्नत करने की सख्त जरुरत है। पेइचिंग के एक आम परिवार

के प्रति, युन नान के ली तुंग ज्यै के व्यवहार से हमें लगा कि यह मेरे बच्चे के लिए एक शिक्षा पाने का अच्छा अवसर है।

श्री ह्वांग होंग ने कहा कि जब ह्वांग जी हो ने ली तुंग ज्यै से मिला और उस के द्वारा लाये गए उपहार देखते, तो वह बहुत खुश था पर यह जान कर कि इतने हैम पर ली तुंग ज्यै का घर एक साल बिता सकता है, उस की आंखों में आंसू आ गए। श्री हांग होंग ने कहा कि ली तुंग च्ये से दोस्ती कर उन का बच्चा पहले से समझदार में गया है।