चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 19 तारीख को पेइचिंग में पत्रकार सम्मेलन में दोहराया कि चीन का मानना है कि जापान सरकार के नेताओं को गहन रूप से इतिहास के संदर्भ में आत्मालोचना करनी चाहिए, ताकि वह अपनी वास्तवविक कार्रवाईयों से एशिया की जनता व अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास जीत सके।
श्री खुंग छुएन ने कहा कि वर्तमान चीन जापान संबंधों की मुख्य बाधा जापानी नेताओं का यासुकुमी मंदिर का दर्शन करने जाना है , यह इतिहास को समझने की समस्या से जुड़ा हुआ सवाल है , जापानी नेताओं को इतिहास के सवाल पर एशियाई देशों की भावना अच्छी तरह समझना चाहिए और इस सवाल पर अपनी आत्मआलोचना को अमल में लाना चाहिए ।
|