चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने 19 तारीख को पेइचिंग में बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रुपांतरण समस्या पर संयुक्त राष्ट्र संघ को पूर्ण विचार विमर्श करना चाहिए और लोकतंत्र का पूर्ण रुप से उजागर करते हुए व्यापक सदस्य देशों , विशेषकर व्यापक विकासमान देशों की रायें सुनना चाहिए।
श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि जापान, जर्मनी, भारत औऱ ब्राजिल चार देशों के गठबंधन द्वारा हाल में प्रस्तुत प्रस्ताव मसौदे के विषय और विश्व के अनेक देशों के रुख के बीच खासा बड़ी खाई मौजूद है। चीन का मानना है कि हालिया परिस्थिति में सुरक्षा परिषद के रुपांतरण सवाल पर उत्पन्न मतभेदों पर संयुक्त राष्ट्र संघ को पूर्ण रूप से विचार विमर्श करना चाहिए।
|