• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-19 09:20:02    
शानशी के अर्थतंत्र का विकास

cri

इस अधिकारी ने बताया कि शानसी ने अपने संसाधनों के दोहन से लाभ पाने के साथ पारिस्थितिकी संरक्षण तथा ऊर्जा की ऊंची खपत करने वाले व प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के विकास पर भी कड़ी निगरानी रखी है। इधर के सालों में शानशी ने उच्च व नवीन तकनीक उद्योग वाले दस से अधिक विकास क्षेत्रों या वैज्ञानिक तकनीकी उद्यानों की स्थापना की।

पिछले 15 सालों के विकास के बाद इलैक्ट्रोनिक्स सूचना, सोफ्टवेयर और जैव चिकित्सा व औषधि आदि उद्योग प्रांत के आधार स्तंभ बन चुके हैं। 6000 से अधिक उपक्रमों ने इसे अपना घर बनाया है। फुजित्सु, इन्टेल और इन्फीन्योन जैसे दुनिया के बड़े शक्तिशाली उद्योगों ने भी शानशी में अनुसंधान विकास केन्द्र खोले हैं या उपक्रमों की स्थापना की है। 2004 में प्रांत का सकल राष्ट्रीय उत्पाद 20 अरब य्वेन से अधिक रहा।

ताथांग दूर संचार कम्पनी दूर संचार साज सामान का निर्माण करने वाली चीन की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है। अपनी स्थापना के सात साल के बाद भी आज तक उसने प्रांत की राजधानी सीआन के उच्च व नवीन तकनीक क्षेत्र में अपना अनुसंधान व विकास केन्द्र कायम रखा है। इस की चर्चा में ताथांग दूर संचार कंपनीन की सीआन शाखा के प्रबंध विभाग के निदेशक उ चिए ने कहा (आवाज) सीआन में बहुत से उच्च शिक्षा संस्थान हैं, यहां मानव संसाधन भरपूर है और यह दूर संचार उद्योग मंत्रालय के दूर संचार केन्द्र का प्रमुख अनुसंधान स्थल भी है, इसलिए हमें यहां बड़ी तकनीकी मदद मिलती है।

शानशी प्रांत ने पिछले पांच सालों में पश्चिमी चीन के विकास के अभियान के सुअवसर का प्रयोग अपने संसाधनों की श्रेष्ठता का लाभ उठाने में किया और इस तरह अपने आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया। इसलिए शानशी हर वर्ष 8 प्रतिशत की तेज वृद्धि से विकास की ओर कदम बढ़ाता रहा।

2004 को ही लीजिए। इस वर्ष पूरे प्रांत का आर्थिक लाभ 2 खरब 90 अरब य्वेन रहा औऱ उसने उल्लेखनीय आर्थिक शक्ति हासिल की। सूत्रों के अनुसार, भविष्य में शानसी अपनी श्रेष्ठता पर निर्भर रहकर अपने आर्थिक विकास को निरंतर प्रेरित करता रहेगा और वर्ष 2010 में सकल राष्ट्रीय उत्पाद को 4 खरब, 40 अरब य्वेन तक ले जाने और प्रति व्यक्ति औसत आय को 11 हजार य्वेन तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने का पूरा प्रयास करेगा।