मऊ उत्तर प्रदेश के शिवजी वर्मा ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम भेजे पत्र में कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी सेवा का नियमित श्रोता हूं तथा हमारे क्लब के सभी सदस्य बड़ी ध्यानपूर्वक आप का कार्यक्रम सुनते हैं । दो दिन पहले हमारे क्लब की विशेष बैठक में सी .आर .आई द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श हुआ , जिस में आज का तिब्बत कार्यक्रम को काफी सराहा गया तथा और सारे कार्यक्रम भी अच्छे बताए गए । मेरा सुझाव है कि आप का पत्र मिला कार्यक्रम में प्रति सप्ताह श्रोताओं द्वारा भेजे गए पत्रों के नामों की सूची अवश्य बतायी जाए , ताकि श्रोता यह जान पाये कि उन का पत्र आप तक पहुंचा या नहीं और चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम को किताबों के माध्यम में छपवा कर क्लबों को भेजे , ताकि जो श्रोता रेडियो द्वारा यह कार्यक्रम न सुन पा रहे हो , वो किताबों द्वारा चाइनीज भाषा का ज्ञान प्राप्त करें ।
रायपुर मध्य प्रदेश के फुलमाला बैन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि साप्ताहिक कार्यक्रम चीन की कुछ जातियों के शादी विवाह के बारे में हम ने सुना कि जब उन की शादी होती है , तो महीने से पहले लड़की रोते गाते एक कविता तैयार करती है और शादी के समय वह दूलहे राजा को रो रो कर सुनाती , लड़की का रोना शुभ मानी जाती है । उस के दूसरे तरफ अगर किसी के घर से कोई भी आदमी की मृत्यु होती , तो सभी गांव वाले मिल कर उसे बाजे गाजे के साथ दफना देते हैं ।
आप के द्वारा प्रसारित देश विदेश के समाचार हम ने सुने , आप के सभी कार्यक्रम सोमवार से लेकर रविवार तक सुनते हैं । मुझे सभी कार्यक्रम अच्छे लगते हैं । चीन का भ्रमण और चीन का संक्षिप्त इतिहास के बारे में हमें बहुत सारी जानकारियां मिलती हैं । चीन का एतिहासिक थांग राजवंश का उदय और थांग राजवंश के बाद दस राज्यों के बारे में सुना और चीन के रेशमी कपड़े की जानकारी और सामाजिक सुधार का ज्ञान प्राप्त हुआ । भारत और चीन की आपसी मित्रता के बारे में भारतीय नागरिक से बातचीत सुनी , मुझे बहुत अच्छी लगी है ।
रोहतास बिहार के मनोज कुमार गुप्ता ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप की पसंद कार्यक्रम मुझे बहुत सुन्दर लगता है , नौ अगस्त को आप से प्रसारित कार्यक्रम आप की पसंद हमें बहुत अच्छा लगा । मुझे चीनी गीत बहुत पसंद है , मुझे चीनी गीत आप की पसंद कार्यक्रम में जरूर सुनाए , तथ आप के पास कोई अच्छी पत्रिका हो , तो भेजे ।
मनोज कुमार गुप्ता ने यह भी लिखा है कि आप के केन्द्र से प्रसारित सभी कार्यक्रम मुझे बहुत ही अच्छा लगता है , सब से ज्यादा मुझे आज का तिब्बत कार्यक्रम पसंद है । आज का तिब्बत कार्यक्रम में बहुत जानकारियां मिलती हैं , इसे सुनने से मेरे दिल को एहसास होता कि सचमुच आज का तिब्बत कार्यक्रम एक लोगों के दिल को छू जाने वाला कार्यक्रम है और आप लोगों के मेहनत व लगन से दिन पे दिन तरक्की करता जा रहा है ।
बाल्लिया उत्तर प्रदेश के उदय वीर प्रसाद ने हमें लिख कर कहा कि हिन्दी सेवा की चार सभाएं भारतीय श्रोताओं के विदेशी प्रसारण की हिन्दी सेवा के स्वरूप में सी .आर .आई की सेवा एक अद्भुत मिसाल है । भारतीय श्रोताओं के लिए सी .आर .आई की चार घंटों की मूल्यवान समय देना सी .आर .आई की भारत तथा हिन्दी श्रोताओं की अपार प्रेम तथा मैत्री का प्रतीक है । अब हर श्रोता अपने सुविधानुसार कोई भी सभा का श्रवरण कर लाभ उठा सकता है । सी .आर .आई तथा चीन की अटूट मैत्री संबंधों की मिसाल के रूप में चीनी नेता श्री तंग जिया जुआन की भारत यात्रा तथा भारत के प्रति आपसी मैत्री एवं विश्व शांति एवं आतंकवादी गतिविधियों का एकजुट हो कर सामना करना स्वागत योग्य है । श्री तंग जिया जुआन की भारत यात्रा की सी .आर .आई की नई दिल्ली ब्यूरो संवाददाता की रिपोर्ट बहुत रूचिकर तथा ज्ञानवर्धक लगा । सी .आर.आई द्वारा भारत की नवीवनतम घटनाओं पर रिपोर्ट बहुत अच्छी होती है । मैं पक्के के साथ कह सकता हूं कि पांच दस वर्ष पूर्व सी .आर .आई के कार्यक्रमों से वर्तमान में महान परिवर्तन हुआ है , जो चीन की समस्त गतिविधियों ,चाहे राजनितिक हो , सामाजिक हो , आर्थिक हो और सांस्कृतिक हो , सभी ओर सी .आर .आई अपनी नजर रखते हुए हिन्दी श्रोताओं को परोसता है । साथ ही विश्व की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए अपनी रिपोर्टें प्रस्तुत करता है ।इसलिए सी .आर .आई के समस्त कर्मियों की हिन्दी श्रोता बहुत शुक्रगुजार है । इस के लिए हम श्रोता बहुत बहुत आभारी हैं तथा अपेक्षा रखते हैं कि आगे भी सी .आर .आई का हम श्रोताओं के बीच आपसी संबंध और विकसित होंगे ।

|