• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-16 17:14:21    
चीन ने रूस से मारपीट का मामला उठाया

cri

चीनी सहायक विदेशमंत्री श्री शन क्वो-फ़ांग ने 15 तारीख को रूस के चीन स्थित राजदूत को बुला कर हाल में रूस में चीनी श्रमिकों के साथ मारपीट होने का मामला उठाया।

11 तारीख की रात रूस के इर्कुत्स्क में पुलिसकर्मियों का विदेशियों की जांच के दौरान 220 से अधिक चीनी श्रमिकों से टकराव हुआ। इस घटना में अनेक चीनी घायल हुए। इन में से कुछ अस्पताल में भी दाखिल हैं।

श्री शन ने रूस के चीन स्थित राजदूत से इस घटना के दोषियों को दंड देने, चीनी घायलों का उपचार करने और उन्हें मुआवजा देने और ऐसी घटना को आगे होने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया।

रूसी राजदूत ने इस पर अफसोस जाहिर किया और घटना की गंभीर जांच करने का वादा किया।