चीनी विदेश मत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 14 तारीख को तीसरे पहर संवाददाताओं को बताया कि चीन ने रूस से रूसी पुलिसकर्मियों व चीनी श्रमिकों के बीच टक्कर की संजीदा जांच करने की मांग की।
11 मई की रात को, रूस के इर्कुत्सक शहर में पुलिसकर्मियों ने विदेशियों की जांच के समय 200 से अधिक चीनी श्रमिकों के साथ टकराव किया। घटना में अनेक चीनी श्रमिक घायल हो गए। कुछ घायलों को अस्पताल में दाखिले किए गए। घटना अभी शांत हो गई।
श्री खुन छ्वेन ने संकेत दिया कि चीन सरकार की नजर इसी घटना पर टिकी हुई है। घटना की खबर पाते ही चीन के खाबारोवस्क स्थित जनरल कांसूलेट ने तुरंत ही रूस के साथ मामला उठाया। 13 तारीख की रात को चीनी विदेश मंत्रालय के कांसुली अनुभाग के उप निदेशक श्री ह्वांग फिंग ने फौरी तौर पर रूस के चीन स्थित दूतावास के राजनयिक अफसर को अपने यहां बुला कर रूस से मांग की कि वह घटना की संजीदा रूप से जांच करे, घटना खड़ी करने वालों को सख्त सजा दे , घायलों का उपचार करने के लिये यथासंभव प्रयास करे, घटना का समुचित निपटारा करे और ऐसी घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।
|