वर्ष 1999 में मकाओ चीन की मातृभूमि की गोद में वापस लौटा। इस के बाद के पिछले पांच वर्षों में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के अर्थतंत्र का निरंतर विकास होता रहा है और उस की सामाजिक सार्वजनिक सुरक्षा स्थिति में भी बुनियादी परिवर्तन आये हैं। मकाओ के नागरिक सुखमय जीवन बिता रहे हैं।
श्री मा क्वांग मकाओ के उत्तरी यो हेन मार्ग पर रहते हैं। 80 वर्ष की उम्र में भी वे पूरे स्वस्थ हैं और उन की आवाज़ बुलंद है। हर सुबह उठने के बाद, श्री मा क्वांग अपने घर के निकट मींग शांग ग नामक चाय घर में पीने जा बैठते हैं । इस के बाद, वे पास के एक पार्क में घूमते हैं। दोपहर के भोजन के लिए वे घर वापस लौटते हैं। उन का दोपहर का भोजन यो हेन सामुदायिक केंद्र के कर्मचारी उन के घर पहुंचाते हैं । अपने जीवन से श्री मा क्वांग बहुत संतुष्ट हैं।उन के अनुसार,
मुझे इस साम्रादायक क्षेत्र में रहते हुए दस वर्ष से भी ज्यादा का समय हो गया। यहां के कर्मचारी मेरा बड़ा ख्याल करते हैं। खुद मुझे भी सामुदायिक केंद्र में स्वयं सेवा करना पसंद है। इस के बड़े परिवार में रहते हुए मुझे बहुत संतोष होता है।
श्री मा क्वांग ने बताया कि साम्रादायिक क्षेत्र में एक छोटा सा पार्क भी है, जहां स्थानीय नागरिक गपशप कर सकते हैं, और व्यायाम भी । मकाओ के मातृभूमि की गोद में वापस लौटने के बाद, त्यौहारों के अवसर पर, सामुदायिक केंद्र वहां चीन के भीतरी इलाके के ड्रैगन नृत्य मंडल या यांग ग मंडल को आमंत्रित कर नागरिकों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम की व्यवस्था करता है।
मकाओ की आबादी लगभग 4 लाख 60 हजार है, और वृद्ध लोगों की संख्या कुल आबादी के 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है। वृद्धों की समस्या पर मकाओ में बहुत ध्यान दिया जाता है। स्थानीय सामुदायिक क्षेत्र वृद्धों के जीवन की आम समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका अदा करते हैं। अब मकाओ में कुल 20 से ज्यादा सामुदायिक क्षेत्र हैं। इन्हों ने अब एक सामुदायिक संघ की स्थापना भी की है। मकाओ कम्युनिटि संघ के महा निदेशक श्री वू व्यन शेन ने कहा कि सामुदायिक क्षेत्रों का प्रमुख कार्य नागरिकों के कल्याण के कार्यों को अच्छी तरह अंजाम देने में सरकार की मदद करना है और मकाओ के नागरिकों की सेवा करना है। श्री वू व्यन शेन ने बताया, वृद्धों का कल्याण , चिकित्सा, निवास और जीवन की दूसरी समस्याएं सामुदायिक संघ के ध्यान में रहने वाले महत्वपूर्ण समस्याएं हैं। कुछ बहुत लोगों को सहायता देने के लिए सामुदायिक संघ के कर्मचारी हर रोज उन के घर खाना पहुंचाते हैं और उन के घरों की सफाई करते हैं और दैनिक चीजें खरीदने में भी वृद्धों की मदद करते हैं।
मकाओ विश्व प्रसिद्ध आरामदेह शहर है। मकाओ की सड़कों पर खड़े कर या वहां के काफी बारों में सुगंधित कॉफी पीते हुए आते जाते पर्यटकों को देखना, और ताजा हवा में श्वांस लेना बहुत आरामदेह अनुभव होता है।
पिछले पांच वर्षों में, चीन के भीतरी इलाके से मकाओ के पर्यटन पर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। पर्यटन के विकास ने मकाओ के रेस्तरां , अचल संपत्ति और जुआ व्यवसाय को बढ़ावा दिया है।
मकाओ की शीन मा लू नामक सड़क के दोनों किनारे चीनी और पुर्तगाली शैली के अनेक रेस्तरां हैं। शीलेईतंग नामक रेस्तरां देखने में शानदार ही नहीं है, अनेक लोगों की पसंदीदा जगह भी हैं।इस रेस्तरां के मालिक 45 वर्षीय वांग छुंग यांग है।
श्री वांग छुंग यांग ने कहा कि उन की रेस्तरां आठ वर्ष पहले खुला । मकाओ के चीन की मातृभूमि की गोद में वापस लौटने के बाद उस का व्यापार दिन ब दिन बेहत्तर हुआ है। ग्राहकों में मकाओ वासियों के अलावा, चीन के भीतरी इलाके और हांगकांग से आने वाले अनेक पर्यटक भी हैं। श्री वांग के अनुसार, मातृभूमि की गोद में वापस लौटने के बाद के पिछले पांच वर्षों में, मेरा व्यापार पहले से अच्छा हुआ है। और औसत वार्षिक लाभ में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मेरे रेस्तरां में आने वाले लोगों का 30 प्रतिशत चीन के भीतरी इलाके से आता है।
श्री वांग छुंग यांग ने कहा कि काफी पैसे कमाने के बाद अब वे हर वर्ष अपनी पत्नी के साथ एक दो बार चीन के भीतरी इलाके के सुन्हावने दृश्य भी देखने जाते हैं। मकाओ में फल बहुत प्रचुरता में उपलब्ध है। मातृभूमि की गोद में वापसी लौटने से पहले, मकाओ का अर्थतंत्र मंदी में था औऱ सार्वजनिक सुरक्षा स्थिति भी अपेक्षाकृत खराब थी। बेरोजगारे की संख्या अधिक थी, इसलिए, फल की दुकानों पर अकसर प्रहार होते थे । लेकिन आज स्थिति में भारी परिवर्तन आ गया है। फल बिक्रेता श्री छन मींग ने बताया कि मकाओ की मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद अर्थतंत्र का बड़ा विकास हुआ है, बेरोजगारों की संख्या में कटौती हुई है और सार्वजनिक स्थिति में भी भारी परिवर्तन आया है। श्री छन मींग की दुकान को भी लाभांश प्राप्त होने लगा है। अब श्री छन मींग न केवल फलों की दुकान चलाते हैं, बल्कि सामूदायिक क्षेत्र के महा सचिव का कार्य भी देखते हैं। अपने सामुदायिक क्षेत्र के नागरिकों की जीवन स्थिति की चर्चा में श्री छन मींग ने कहा,मकाओ के मातृभूमि की गोद में वापस लौटने से पहले सार्वजनिक सुरक्षा की स्थिति बहुत खराब थी, और नागरिकों का जीवन भी स्थिर नहीं था। पर अब मकाओ में बेरोजगार की दर में भारी कटौटी आयी है और लोगों का जीवन भी स्थिर होने लगा है।
चीन की सभ्यता और पुर्तगाल की संस्कृति के जोड़ से लगभग चार सौ वर्ष पुराने मकाओ की अपनी विशेषता स्थापित हुई। मकाओ में हम न केवल अनेक पुर्तगाली शैली वाले रेस्तरां देख सकते हैं, बल्कि पुर्तगाली वास्तुकला और पुर्तगाली पुस्तक प्रकाशन गृह भी पाते हैं। आज मकाओ की लगभग तीन प्रतिशत आबादी पुर्तगालियों की संतान हैं। ये लोग भी अन्य मकाओ वासियों के साथ मकाओ के आज के परिवर्तन व विकास को महसूस कर रहे हैं।
मकाओ की प्रमुख वाणिज्य सड़क चांग थांग सड़क पर पुर्तगाली पुस्तकों की एक दुकान है। यह पुस्तक दुकान बहुत बड़ी नहीं है, पर अपनी विशेषता लिये हैं। पुस्तक दुकान के मैनेजर छ्वू च्वन मिन हैं, जो मकाओ में 18 वर्षों से रह रहे हैं। छ्वू की पत्नी भी मकाओ में काम करती हैं। उन की एक सात वर्षीय बेटी भी है। उन्होंने कहा कि अब उन की बेटी मानक चीनी भाषा सीख रही है।
मातृभूमि की गोद में वापस लौटने के बाद मकाओ के परिवर्तनों की चर्चा में श्री छ्वू च्वन मिन ने कहा कि उन्हें पता भी नहीं लगा कि मकाओ के विभिन्न क्षेत्रों में इतना बड़ा परिवर्तन हो चुका है। मकाओ के अर्थतंत्र का इतना बड़ा विकास हुआ है। मकाओ के अपने जीवन की चर्चा में श्री छ्वू ने कहा, मुझे मकाओ बहुत पसंद है। यहां मेरे अनेक मित्र हैं। मैं इन मित्रों का विश्वास करता हूं और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का भी । यदि मैं और 50 वर्ष जीवित रहा, तो मैं मकाओ में ही जीवन बिताऊंगा।
श्री छ्वू च्वन मीन ने कहा कि मकाओ की मातृभूमि में वापसी के बाद, वहां के विभिन्न तबकों के लोगों के संबंधों में पहले की तुलना में मेल मिलाप बढ़ा है।
|