• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-12 18:31:07    
चीन जनवादी कोरिया और अमेरिका के बीच परामर्श की प्रतीक्षा में है

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छेवेन ने 12 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस बात की प्रतीक्षा में है कि जनवादी कोरिया और अमेरिका के बीच परामर्श से कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर छै पक्षीय वार्ता की जल्द बहाली हो सकेगी।

श्री खुन ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हाल में जनवादी कोरिया और अमेरिका ने छै पक्षीय वार्ता की बहाली के जो संकेत दिये हैं, उस में चीन ने ध्यानाकर्षक सूचना देखी है। चीन इस का स्वागत करता है।

श्री खुन ने बलपूर्वक कहा कि चीन के विचार में छै पक्षीय वार्ता ही कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के समाधान का एकमात्र सही रास्ता है। इसलिए सभी पक्षों को इस रास्ते पर डटा रहना चाहिए और अथक प्रयासों से कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के अंतिम समाधान का शांतिपूर्ण उपाय ढ़ूंढना चाहिए।

श्री खुन ने यह भी कहा कि चीन छै पक्षीय वार्ता की बहाली के लिए सक्रिय है। चीन और जनवादी कोरिया के बीच विभिन्न स्तरों पर परामर्श बरकरार है। चीन को आशा है कि अमेरिका और जनवादी कोरिया हार्दिक इच्छा से भरोसे को मजबूत करने के प्रयास करेंगे और छै पक्षीय वार्ता की बहाली का वातावरण तैयार करेंगे।