चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएं ने 12 मई को घोषणा की कि जापान सरकार के निमंत्रण पर चीनी उपप्रधान मंत्री वू यी 17 से 24 मई तक जापान के आइची विश्व मेले के चीनी प्रदर्शनी कक्ष की गतिविधि में भाग लेंगी और जापान की यात्रा करेंगी।
इस के अलावा मंगोलियाई सरकार के निमंत्रण पर सुश्री वू यी 24 से 26 मई तक मंगोलिया की औपचारिक यात्रा करेंगी।
|