चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 10 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रूपांतरण संबंधी सवाल पर चीन का पक्ष यही है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के व्यापक सदस्य इस पर सलाह-मश्विरे के जरिए आम सहमति प्राप्त करें।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने रूस द्वारा मिस्र को सुरक्षा परिषद में शामिल करने का समर्थन किया जाने पर टिप्पणी करते समय यह बात कही। श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन का मानना है कि रूपांतरण का प्रस्ताव ऐसा होना चाहिए कि वह सुरक्षा परिषद को विश्व की शांति व सुरक्षा में भूमिका अदा करने, सुरक्षा परिषद की प्रतिष्ठा की रक्षा करने और विश्व के विकासमान देशों तथा मध्यम व छोटे देशों को सुरक्षा परिषद में अपनी बात रखने का अधिकार पाने में मदद दे। चीन का पक्ष है कि किसी भी प्रस्ताव पर तुरंत मतदान नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा सुरक्षा परिषद की एकता तथा भूमिका के लिए लाभदायक नहीं होगा।
|