• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-05-10 18:39:06    
जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 60 वीं वर्षगांठ चीन-जापान संबंधों के विकास के लिए हितकर है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 10 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन द्वारा जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 60 वीं वर्षगांठ पर आयोजित गतिविधि चीन और जापान के संबंधों के भावी विकास के लिए हितकर होगी।

श्री ल्यू ने कहा कि चीन का जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की जयंती मनाना न केवल चीनी जनता के लिए महत्वपूर्ण है , बल्कि यह एशिया यहां तक कि विश्व की जनता के लिए एक जयंती पर्व और जापानी जनता के लिए भी याद रखने लायक दिन है।

श्री ल्यू ने कहा कि चीन को इस गतिविधि के आयोजन से यही आशा है कि चीनी और जापानी जनता इतिहास को सही तरह समझ सकेगी, इतिहास से सच्चा सबक लेकर भविष्य की ओर उन्मुख होकर आपसी मैत्री तथा बड़ी कठिनाई से हासिल मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध का मूल्य मानेगी और इस सुअवसर का फायदा उठाकर चीन-जापान संबंधों का आगे विकास कर सकेगी।