सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विवेदी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप का प्रसारण साफ सुन्दर सुनायी पड़ रहा है ।
चीन के पेइचिंग में आयोजित कम्युनिस्ट पार्टियों के तीसरे महाधिवेशन में 35 देशों के तीन सौ पचास प्रतिनिधियों ने भाग लिया ,यह एक प्रकार से अलग तरह का आयोजन था । हमें उस के सफल आयोजन पर अपार खुशी की अनुभूति हुई ।
वेतुंग भाई ने भी इस में पहुंच कर भारतीय प्रतिनिधियों को पकड़ लिया , जिस में माकपा के सीता राम येचुरी से बात की गई । उन से कई विषय पर वेतुंग भाई ने मंजे पत्रकार की तरह पूछा , जिस का जवाब सीता राम जी ने अच्छी तरह दिया । सीता राम को पहले से अब में चीन के अन्तर देख कर बताया , इस पर हमें प्रसन्नता हुई ।
दूसरे दिन भाजपा के उपाध्यक्ष सुशील कुमार मोदी को पकड़ लिया । उन से भी कई विषय पर बात हुई , मोदी जी पहली बार चीन गए थे , फिर भी वे कई बातों से प्रमाणित थे , जैसा कि उन की बातों से लग रहा था । अधिवेशन के सफल आयोजन पर मुबारक । चीन की 55 वीं वर्षगांठ पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रसारित लेखों को सुना , मुझे सभी लेखों में एक बात ने खूब प्रभावित किया , वह बात है चीन की विदेश नीति यानी शांतिपूर्ण विकास । सच में यह प्रत्येक देश की नीति होनी चाहिए , ताकि विश्व में सुख समृद्धि लायी जा सके । चीन के इस सिद्धांत से अन्य देशों को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद ने हमें लिख कर कहा कहा कि आप लोगों ने सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण का चौथी सभा शुरू करके बहुत अच्छा किया है , भारतीय समय के अनुसार साढे आठ सुबह में प्रसारित होता है , हम लोग सुबह के समय कार्यक्रम सुन लेते हैं । सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण का सुबह का रिशेप्सन बेहतर है , सुबह का प्रसारण साफ सुनाई देता है , सुबह का समय अच्छा चुना गया है । सुबह का प्रसारण शुरू होने से मुझे ज्यादा खुशी हुई है । मैं प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह का प्रसारण सुनता हूं ।
मऊ उत्तर प्रदेश के राजेन्द्र यादव भारती ने हमें लिख कर कहा कि आजाद क्लब आप के केन्द्र के साथ साथ अपने एरिये का सब से पुराना एवं नियमित क्लब है । हमारे क्लब के तमाम सदस्यों की मेहनत व लगन से प्रचार प्रसार के जरिए आज अपने एरिया में लगभग 12 क्लब कायम हो चुके हैं और नियमित रूप से आप के कार्यक्रमों को सुन कर चीन के बारे में लाभ उठा रहे हैं । और कार्यक्रमों को सुन कर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं , आलोचना एवं सुझावों से अवगत करा रहे हैं ।
खरियार उड़ीसा के हेम सागर नाएके ने हमें लिख कर एथेंस ओलिंपिक में चीन की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया की । उन्हों ने कहा कि चीनी लोगों को हमारे क्लब के सदस्यों की ओर से बधाई है , क्योंकि आप के देश एथेंस ओलिंपिक में शानदार जीत हासिल कर के दूसरे नम्बर के स्थान पर रहा है ।
हम चाहते हैं कि अगले ओलिंपिक खेल जो 2008 में पेइचिंग में होगा , चीन अमरिका को पीछे छोड़ कर एक नम्बर पर स्थान हासिल करें , यही हमारी कामना है । इस से जाहिर होता है कि हमारे एशिया महा देश में चीन ने दूसरे नम्बर पर हो कर एशिया की मर्याद को आगे बढ़ाया है । चीन ओलिंपिक में शामिल हो कर कितना प्रगति पायी है , संसार को मालुम है । इस से पता चला है कि चीन की दीर्घकालीन कोशिश है और दीर्घ योजना , कठोर अनुशासन , दृढ़ संकल्प , जातीय बोध बहुत सुदृढ़ है ।
मऊ उत्तर प्रदेश के न्यू लाइफ रेडियो लिस्नर्स क्लब के भाई ने हमें लिख कर कहा कि मैं ने नई श्रोता वाटिका पढ़ी , बहुत ही अच्छी लगी , इस में सी .आर .आई की हिन्दी वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई , इस के अतिरिक्त चीन में मिस मॉडल प्रतियोगिता की सचित्र जानकारी प्राप्त हुई , इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आप को धन्यावाद । तमाम श्रोताओं के विचार तथा चित्र के साथ उन का परिचय प्राप्त हुआ । मेरा सुझाव है कि आप सी .आर .आई हिन्दी सेवा के सभी सक्रिय क्लबों के अध्यक्षोम की फोटो पते के साथ छापें , जिस से हमें जानकारी हो सकेगी कि कौन कौन से श्रोता सी .आर .आई के सक्रिय सदस्य हैं ।

|