• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-28 08:45:27    
पेइचिंग  चुंगक्वानछुन उद्यान में उच्च तकनीक उत्पादों का विकास

cri
कोरिया गणराज्य की सेमसुंग कम्पनी दवारा निर्मित मोबाइल फोन युवा पीढ़ी में बहुत ही लोकप्रिय है, पर सेमसुंग मोबाइल पिक्चर की मल्टीमीडीया चिप तो पेइचिंग के चुंग क्वांग छुएन वैज्ञानिक व तकनीक उद्यान के चुंग सिन वए इलैक्ट्रोनिक लिमेटड कम्पनी के अधीन एक उपक्रम दवारा निर्मित की गई हैं।जानकारी के अनुसार, इन विज्ञान उद्यान से निर्मित ये चिप देश विदेश के बाजारों में हाथों हाथ बिकते हैं, विशेषकर कम्पयूटर में चित्रों को प्रवेश करने के चिप की निर्माण दर विश्व के बाजार का 60 प्रतिशत से उपर बनती है। ये चिप देखने में बहुत ही छोटे हैं, लेकिन डिलीटल विडियो कैमरा, मोबाइल फोन व डिजीटल कैमरा में उनकी भूमिका गौरतलब है और वे इन उत्पादों के कल पुर्जों में कुंजीभूत पुर्जे माने जाते हैं।

चुंगसिन वए कम्पनी के उप निदेशक चांग हुए ने हमारे संवाददाता से कहा कि उनकी कम्पनी की स्थापना के 5 साल से उन्होने अनेक किस्म के स्वंय अनुसंधान निर्मित डिजीटल मल्टीमीडीया चिपों का अविष्कार किया है और आज वे बड़ी संख्या में उत्पादित किए जा रहे हैं। कम्पनी के प्रारम्भिक काल से ही कम्पनी ने चिप के स्वंय निर्माण पर भारी महत्व दिया है और वर्तमान देश विदेश में उनके पेटन्ट की संख्या 300 से अधिक तक जा पहुंची हैं। उन्होने कहा हम ने शुरू से ही बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा को बड़ा महत्व दिया है, केन्द्रीय तकनीक में प्रगति हासिल करने के साथ साथ स्पर्धा शक्ति भी उल्लेखनीय रूप से उन्नत हुई है। फिलहाल लोगों के डिजीटल मल्टीमीडीया का प्रयोग हर वर्ष 70 प्रतिशत की तेज गति से बढ़ रहा है, गति बहुत ही तेज है, इस लिए निरंतर चिप के नवीन अनुसंधान करने से ही हम नए नए किस्मों के उत्पादों का निर्माण करने में सफल रहे सकते हैं।

पेइचिंग के उच्च व नवीन तकनीक के तेजी से विकास होने से चुंगक्वांगछुन विज्ञान उद्यान की भूमिका निरंतर महत्वपूर्ण होती जा रही है। विज्ञान उद्यान ने विदेशों में पढ़ रहे चीनी सुयोग्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सिलसिलवार नीतियां निर्मित की हैं। चुंगक्वानछुन विज्ञान उद्यान की प्रबंध कमेटी की सदस्य सुश्री चाओ मू लान ने हमें बताया कि इधर के सालों में चुंगक्वांगछुन विज्ञान उद्यान का वार्षिक उत्पादन मूल्य 20 प्रतिशत की गति से बढ़ रहा है, 2004 में उद्यान की आमदनी पेइचिंग के उच्च व नवीन तकनीक उद्योगों की आमदनी के करीब 80 प्रतिशत रही। उन्होने कहा 2000 में चुंगक्वांगछुन विज्ञान उद्यान का उत्पादन कुल मूल्य पेइचिंग के उत्पादन कुल मूल्य का केवल 13 प्रतिशत ही था, वर्ष 2004 में उसका मूल्य 18 प्रतिशत जा पहुंचा, यानी कि एक साल में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी बरकरार रही है।

उच्च व नवीन तकनीक के तेजी से विकास होने की बदौलत संबंधित उद्योगों के विकास को भी प्रेरणा मिली है और अन्य उद्योगों की तकनीकी स्तर भी उन्नत हुआ है। पेइचिंग शहर के वैज्ञानिक व तकनीकी कमेटी के उप निदेशक चांग वए क्वांग ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि उच्च व नवीन तकनीक उद्योगों का विकास पेइचिंग के आर्थिक विकास के दौर में दिनोंदिन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। सबसे पहले उसने उद्योग के ढांचे के समायोजन को प्रेरणा दी है, जिस से पेइचिंग शहर का उद्योग परम्परागत उद्योग से बौद्धिक, तकनीकी सामूह विशेष उद्योग में प्रवेश करने में सफल रहा है, दूसरा, आर्थिक में उसने आर्थिक के निरंतर वृद्धि को समर्थन दिया है और पेइचिंग के निर्माण के लिए बेहतरीन आर्थिक नींव डाली है।

श्री यांग वए क्वांग ने कहा कि भविष्य में पेइचिंग सूचना तकनीक के विकास को प्राथमिकता देगा और पर्यावरण संरक्षण उर्जा , जैविक चिकित्सा आदि उच्च व नवीन उद्योग के विकास के स्तर को और अधिक उन्नत करेगी, ताकि उच्च व नवीन तकनीक उद्योग आहिस्ता आहिस्ता पेइचिंग आर्थिक की अनवरत व तेज विकास की प्रेरित शक्ति बन सके।