• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-26 19:30:33    
चीन आशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना

cri

चीनी विदेश मत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने 26 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में जताया कि चीन चीन-आशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना और विकास करने में सकारात्मक रूख अपनाये हुए है।

श्री छीन ने वियतनाम में आसन्न चीन-आशिया अर्थतंत्र मंत्री सम्मेलन का जिक्र करते हुए यह बात कही। योजनानुसार चीन-आशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना चालू वर्ष में शुरू होगी, 2010 में इस की स्थापना पूरी होगी। श्री छीन ने बताया कि चीन को आशा है कि आशियान के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र पर परामर्श सफल होगा।

श्री छीन ने कहा कि चीन और आशिया के बीच राजनीति और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में बेहतर आदान प्रदान व सहयोग बरकरार रहा है, साथ ही आर्थिक व व्यापारिक सहयोग भी इस का एक अहम अंग है। गत वर्ष चीन और आशियान के बीच व्यापार की रकम 1 खरब 5 अरब 80 करोड़ अमंरीकी डालर पहुंच गई, आशियान चीन का चौथा सब से बड़ा व्यापारिक साझेदार बना है।