• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-26 19:24:58    
चीन ने जापान में रेल दुर्घटना के शिकारों के प्रति सम्वेदना प्रकट की

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने 26 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 25 तारीख को जापान के हिओगो प्रिफेक्टर में रेल दुर्घटना हुई। चीन ने इस दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और उन के परिजनों व घायलों के प्रति सम्वेदना प्रकट की।

उन्होंने कहा कि चीनी विदेश मत्री श्री ली चाओ-शिंग और चीन के जापान स्थित राजदूत श्री वांग ई ने इस पूर्व अलग अलग तौर पर जापानी विदेश मंत्री श्री नोबुताका माछीमुरा के नाम संदेश भेज कर चीन सरकार की ओर से मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया।

जापान के हिओगो प्रिफेक्टर में 25 तारीख को रेल गाड़ी के पटरी से उतरने की गंभीर दुर्घटना हुई। दुर्घटना में दसियों व्यक्ति मारे गए। जापान के इतिहास में यह सब से गंभीर रेल दूर्घटना मानी जाती है।