 प्रिय मित्रो , चीन के कमाओ विशेष क्षेत्र प्रसिद्ध माचू मंदिर के नाम से जाना जाता है , पर इस शहर में खड़ा बड़ा सनपोरो मंडप भी बहुत चर्चित है ।
बड़ा सनपोरो मंडप मकाओ शहर का चीनी व योरोपीय वास्तुशैलियों व सांस्कृतिक परम्पराओं से युक्त विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जाना जाता है । इस मंडप का निर्माण 17 वीं शताब्दी में सनपोरो चर्च के खण्डहर पर हुआ था । तत्काल में इटली के फादर की डिजाइन पर निर्मित यह सनपोरो चर्च पूर्व में सब से बड़ा माना जाता था । पर 1835 में एक आग्नि कांड से इस चर्च का अधिकांश भाग राख होकर बरबाद हो गया , सिर्फ उस का अगला भाग रह गया । क्योंकि यह भाग चीनी परम्परा के अनुसार विशेष योगदान करने वाले दयालु व्यक्तियों की याद में निर्मित विशेष मंडपों के आकार प्रकास से मिलता जुलता है , इसलिये बाद में उस का नाम बड़ा सन पोरो मंडप रखा गया । इस मंडप पर चित्रित जीती जागती धार्मिक आकृतियां और चीनी परम्परागत चित्र सिंहों के सिर देखते ही बनते हैं , इसी प्रकार यह मंडप पश्चिमी धार्मिक कलाओं और चीनी परम्परागत तराशी कला के आत्मसात की एक आदर्श मिसाल की हैसियत से आज तक भी आकर्षण का केंद्र रहा है ।
बड़े सन पोरो मंडप के पीछ इसाई धार्मिक कला वस्तुओं का एक म्युजियम खड़ा है , उस में प्रदर्शित धार्मिक ग्रंथ व चित्र , नक्काशियां , मूर्तियां और शिष्टाचारी सजावटें सब के सब मकाओ के चर्चों से जुटाये गये हैं । जिन में धार्मिक चित्र सब से ध्यानाकर्षक व बेशकीमती माने जाते हैं ।
मकाओ का स्थानीय स्वादिष्ट खाना भी बहुत विख्यात है , विशेषकर यहां के विभिन्न प्रकार के पकवानों ने अपनी अलग पहचान बना ली है । मकाओ आने वाले अधिकतर पर्यटक अपने रिश्तेदारों के लिये अवश्य ही कुछ न कुछ विशेष स्वादिष्ट पकवान खरीद कर वापस ले जाते हैं । मकाओ के एक काफ नामी पकवान दुकान की मालकिन सुश्री ऊ श्याओ नी ने अपने पकवान के बारे में बता रही है कि ग्राहकों को हमारी दुकान में तैयार मूंगफली मिठाई , पत्नी रोटी , बादाम रोटी और अन्य बहुत सी किस्मों वाले केक बहुत पसंद हैं । प्रतिदिन हमारी दुकान में पकवान खरीदने में ग्राहकों की भीड़ जमी रही है , उन में मकाओ वासियों को छोड़कर बाहर से आने वाले पर्यटक भी हैं , उन्हें हमारे खुद बने बनाये पकवान व केक बड़े अच्छे लगते हैं ।
मकाओ में विभिन्न स्वादिष्ट खाना व पकवानों के अतिरिक्त खरीददारी की अच्छी जगह भी मिलती है । कम टैक्स वसूल नीति के चलते मकाओ में माल सस्ते ही नहीं , किस्में भी विविधतापूर्ण हैं । खासकर सोने के आभूषण , प्रसिद्ध घड़ियां , इलेक्ट्रोनिक वस्तएं और श्रृंगार वस्तुएं आदि आदि बहुत सस्ते दामों में खरीदे जा सकते हैं ।
मकाओ के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये 2003 में चीन की मुख्य भूमि के अनेक प्रांतों ने मकओ पर्यटन का व्यवसाय शुरू किया है , तब से मकाओ का भ्रमण करने के लिये मुख्य भूमि से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि बनी रही है । मकाओ के आरपार मामला ब्यूरो के उप निदेशक श्वे वेइ वन का कहना है कि मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद मकाओ आने वाले पर्यटकों की संख्या साल ब साल बढ़ती गयी है । वापसी से पहले महीने में औसतन दस लाख पर्यटक आते थे , जबकि सिर्फ नवम्बर 2004 में ही पर्यटकों की संख्या तीस लाख तक जा पहुंची है । उन्हों ने आगे कहा कि भविष्य में वे और अधिक देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये और बढ़िया व सुविधाजनक सेवों का बंदोबस्त कर देंगे ।
|