• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-22 09:06:10    
पेइचिंग का उच्च व नवीन तकनीक उद्योग का तीव्र विकास

cri

पेइचिंग दवारा एलान आंकड़ो से पता चला है कि 2004 में पेइचिंग के उच्च व नवीन तकनीक उद्योग ने 40 अरब य्वेन मूल्य कमाए हैं जो पूरे शहर की आर्थिक कुल मात्रा का 10 प्रतिशत बनता है। यह पेइचिंग सरकार के तकनीक, पूंजी निवेश व प्रतिभाशाली व्यक्तियों जैसे क्षेत्रों में पेइचिंग के उच्च व नवीन तकनीक उद्योगों को प्रदान की गई नीति को समर्थन व उम्दा पर्यावरण प्रदान करने की बदौलत है।

दस साल पहले पेइचिंग के मशहूर इलैक्ट्रोनिक वाणिज्य सड़क चुंगक्वांगछुएन में विदेशों से अनेक इलैक्ट्रोनिक कल पुर्जो का आयात कर वहां उसका गठन व जोड़कर ग्राहकों को बेचा जाता था, उस समय चुंगक्वांगछुन के पास लगभग कोई

अनुसंधान व अविष्कार की क्षमता प्राप्त नहीं थी। लेकिन दसेक सालों के विकास से आज चुंगक्वांगछुएन इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र एक करिश्मा के रूप में चीन का सबसे बड़ा इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उच्च व नवीन तकनीक उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए पेइचिंग ने देश विदेश के अनुसंधान संस्थाओ को पेइचिंग में अपनी संस्थाए स्थापित करने के लिए सोफ्टवेयर, जैविक चिकित्सा आदि व्यवसाय कारोबारों के कर को कम करने व माफ करने , बैंक से ऋण लेने जैसे कई पहलुओं में भत्ता देने जैसी अनेक उदार नीतियां अपनाने के साथ कारगर कदम उठाए हैं।पेइचिंग विज्ञान

तकनीक कमेटी के सदस्य ली सी चे ने हमारे संवाददाता को बताया पेइचिंग आज पहले के अपनी बौद्धिक संपदा अधिकार न पाने की स्थिति से आहिस्ता आहिस्ता खुद का अपना बौद्धिक संपदा अधिकार वाले उच्च व नवीन तकनीक उत्पादन करने की क्षमता प्राप्त के अभूतपूर्व दौर में प्रवेश कर चुका है।

 इन सालों में पेइचिंग ने खुद के अपने बौद्धिक संपदा अधिकार पर तेजी से विकास किया है, सबसे अच्छा मिसाल यह है कि उसने सूचना उद्योग की सबसे केन्द्र तकनीक चिप तकनीक की माहिरता हासिल कर ली है और खुद अनुसंधान निर्मित डिजीटल कैमरा व मोबाइल फोन में इस्तेमाल किये जाने वाले विडियो चिप तकनीक की बौद्धिक संपदा अधिकार हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

श्री ली सी चे ने कहा कि पेइचिंग में बहुत से महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाए और उच्च शिक्षालय हैं और उनकी वैज्ञानिक व अनुसंधान शक्ति प्रबल है , प्रतिभाशी व्यक्तियों की संख्या भरपूर हैं , वैज्ञानिक व अनुसंधान बजट भी प्रचुर हैं, इन सभी मुख्य गुणों ने पेइचिंग के उच्च व नवीन तकनीक उद्योग के विकास के लिए उम्दा स्थिति तैयार की है।