चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 21 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि जापान सचमुच सदिच्छापूर्ण व सार्थक कार्रवाईयों से चीन के साथ अपने संबंधों को और सुधारने व उनका विकास करने के लिए उभय प्रयास करेगा।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केन्द्रीय प्रचार विभाग ने इधर के दिनों में चीन की विभिन्न जगहों में चीन-जापान संबंध प्रचार सभा का आयोजन किया। इस की चर्चा करते हुए श्री छिगंकांग ने कहा कि चीन सरकार द्वारा इस गतिविधि के आयोजन का लक्ष्य जनता को अन्तरराष्ट्रीय स्थिति की अधिक से अधिक पूर्ण जानकारी देना व चीन-जापान संबंधों की उनकी समझ बढ़ाना था। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि मैत्रीपूर्ण सहअस्तित्व और द्विपक्षीय लाभ वाला सहयोग ही चीनी और जापानी जनता के मूल हितों से मेल खाता एकमात्र विकल्प है।
|