• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-20 13:11:14    
शनचन शहर का आधुनिक वातावरण और बगीचेनुमा सुंदरता और शांति का आभास

cri

आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में सबसे पहले स्वीकारें हमारा प्यार भरा नमस्कार। मित्रो, चीन के हांगकांग के पास स्थित शनचन का नाम आपने सुना ही होगा। चलिए आज चलते हैं शनचन के दौरे पर।

दक्षिणी चीन का समुद्रतटीय शहर शनचन चीन का प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र है। पिछले बीसेक वर्षों के तेज विकास के बाद वह एक छोटे मछुवा गांव से एक बड़े आधुनिक शहर का रूप ले चुका है, उसकी आबादी 50 लाख के अंक को पार कर गयी है और क्षेत्रफल दो हजार से वर्गकिलोमीटर से अधिक हो गया है। इस शहर में घूमते हुए आप उसके अत्यंत आधुनिक वातावरण और बगीचेनुमा सुंदरता और शांति का आभास कर सकते हैं ।

चीन के अन्य बहुत से शहरों की तरह शन चन में भी गगनचुम्बी इमारतों की कतारें खड़ी दिखती हैं।शहर में किसी जाल की तरह बिछी छोटी-बड़ी सड़कें छायादार वृक्षों के बीच से झांकती नजर आती हैं और कारों, बसों के अलावा और अनेक वाहन इन व्यस्त सड़कों पर तेजी से दौड़ते दिखाई देते हैं। शहर की सड़कों के किनारों पर खड़ी नई इमारतें इस की आधुनिकता का द्योतक ही हैं। 328 मीटर ऊंचा ती वांग भवन शहर की सब से ऊंची इमारत माना जाता है और शनचन व हांगकांग की सीमा पर स्थित है। प्रसिद्ध शनचन-हांगकांग झरोखा इसी भवन के सब से ऊपरी भाग में है।

शनचन-हांगकांग झरोखे में 15 प्रमुख पर्यटन क्षेत्र स्थापित हैं। इन में मोममूर्ति कक्ष, सिनेमाघर और शहर की चीन ब्रिटेन सड़क की अनुकृति भी है और पर्यटकों के लिए विश्रामगृह, रेस्तराओं और मनोरंजन व क्रीड़ा स्थलों आदि सुविधाओं का भी बंदोबस्त है। तीन सौ मीटर ऊंची इस इमारत से हांगकांग व शनचन की रौनक साफ-साफ देखी जा सकती है। इस वक्त आप प्याले में रखी गाढ़ी खुशबूदार काफी की चुस्की लेते हैं तो मजा और बढ़ जाता है। शनचन-हांगकांग झरोखे में कार्यरत चाओ छंग कहते हैं कि ती वांग पर्यटन स्थल की खिड़कियों से आप शनचन और यहां की श्यांगच्यांग नदी के अद्भुत सौंदर्य का आनन्द उठा सकते हैं और यहां के विविध पर्यटन मुद्दों का सुन कर, देख कर या उनमें होने वाली क्रीड़ा के जरिए अनुभव कर सकते हैं। यह सब लोगों पर गहरी छाप छोड़ता है।

मित्रो, चीन की समुद्रतटीय रेखा 18 हजार किलोमीटर लम्बी है और इतने लम्बे तट पर अब बड़ी तादाद में विभिन्न तरह के पर्यटन संस्थापनों का निर्माण हो चुका है। शनचन का श्याओ मई शा उन में से एक है।

श्याओ मई शा विश्राम गांव शनचन के पूर्व में तीस किलोमीटर दूर ता फंग खाड़ी में स्थित है।यह तीन ओर से ले सकते हैं। इतना ही नहीं, वे समुद्र में तैरने के साथ कई क्रीड़ा भी करते हैं और नाव पर सवार होकर समुद्र यात्रा भी कर सकते हैं । और हां , यहां जोखिम भरे मनोरंजक खेल बुंजी कूद का भी मजा लिया जा सकता है। हरेभरे पर्वतों से घिरा है और इसका हल्के पीले रंग वाला तट दक्षिण से पूर्व की ओर फैला है। सर्दियां हों या गर्मियां पर्यटक यहां पूरी निश्चिंतता से धूप, समुद्री लहर व कोमल तट का मजा लिया जा सकता है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040