चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 19 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार व विकास पर संपन्न मतैक्य का स्वागत करता है।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति मुशर्रफ ने पिछले चार साल में हुई भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भारत और पाकिस्तान की शान्ति प्रक्रिया को पलटना अब संभव नहीं है।
श्री छिंग कांग ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन की सदिच्छापूर्ण आशा है कि भारत और पाकिस्तान आपस में वार्ता कायम रखेंगे और बातचीत के जरिए आपसी विवादों को हल कर स्नेहपूर्ण सहअस्तित्व व समान विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
|