जीवित बुद्ध लाछान का कहना चीन सरकार चीन में धार्मिक विशवास की स्वतंत्रता की नीति लागू करती है । चीन सरकार ने इस नीति को चीनी संविधान में शामिल किया है और इस नीति का अच्छि तरह पालन करती आयी है । धार्मिक विशवास की स्वतंत्रता की नीति बहुत लोकप्रिय है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में सामान्य धार्मिक गतिविधियों को सरकारी रक्षा प्राप्त है ।
हाल ही में हमारी संवाददातात सुश्री ल्यू हवी को पेइचिग में तिब्बती जीवित बुद्ध लाछान के साथ बातचीत करने का मौका मिला । तिब्बती जीवित बुद्ध लाछान अब पेइचिग के बौद्ध विद्यालय के उप कुल पत्ति हैं और उन्हें इस पद पर काम करते हुए अनेक वर्ष हो चुके हैं ।जीवित बुद्ध बहुत स्नेहपूर्ण हैं और उन का सम्मान किया जाचा हैं ।
हमारी संवाददातात सुश्री ल्यू हवी के साथ बातचीत में जीवित बुद्ध लाछान ने हमें नव वर्ष की शुभकामना दी । तिब्बती जीवित बुद्ध लाछान का कहना है कि इधर वर्ष हालांकि वे पेइतिग के बौद्ध विद्यालय में काम करते रहे हैं पर उन्हों ने अनेक बार तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की ।जीवित बुद्ध लाछान का कहना है कि मैं ने देखा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है । यह देख कर मुझे बहुत खुशी हुई ।
जीवित बुद्ध लाछान के अनुसार इधर के चार वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के आर्थिक विकास की वृद्धि दर 12 प्रतिशत से अधिक है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश को हर साल शानदार फसलें प्राप्त हैं, फसस्वरूप स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार आया है ।जीवित बुद्ध लाछान ने कहा कि इस वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिये तिब्बत स्वायत प्रदेश में तरह तरह शानदार समारोह व सभाएं आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं ।
तिब्बती जीवित बुद्ध लाछान का कहना है कि उन्हें विशवास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक उच्चवल होगा । जीवित बुद्ध लाछान का कहना है कि हाल में पोताला महल, लोपुलिनखा और साका मठ तीन प्रमुख सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत परियोजना सुभीता रुप से चल रही है।
यहां बता दें कि चीन सरकार ने वर्ष दो हजार दो से इन तीन स्थलों का जीर्णोद्धार करना शुरु किया था। चीन ने पांच वर्षों के अंदर तीस करोड़ से ज्यादा व्यान लगाकर मरम्मत कार्यों को पूरा करने की योजना बनायी। जीवित बुद्ध लाछान का कहना चीन सरकार चीन में धार्मिक विशवास की स्वतंत्रता की नीति लागू करती है । चीन सरकार ने इस नीति को चीनी संविधान में शामिल किया है और इस नीति का अच्छि तरह पाल करती आयी है । धार्मिक विशवास की स्वतंत्रता की नीति बहुत लोकप्रिय है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में सामान्य धार्मिक गतिविधियों को सरकारी रक्षा प्राप्त है ।

श्रोता दोस्तों यहां बता दें कि इन दिनों देश विदेश के बहुत से पर्यटक विश्व की छत पर स्थित तिब्बत की यात्रा कर रहे हैं ।गत वर्ष देश विदेश के 12 लाख से अधिक पर्यटकों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की ।हमें विशवास है कि इस वर्ष 12 लाख से अधिक पर्यटक विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करेंगे ।श्रोता दोस्तों , आज तिब्बती जीवित बुद्ध लाछान ने हमें बहुतकुछ बताये हैं । हम जीवित बुद्ध लाछान के आभारी हैं । हम जीवित बुद्ध लाछान को उपहार स्वरूप हाता अर्पित करने के साथ एक तिब्बती गीत प्रस्तुत करना चाहते हैं ।गीत का नाम है हाता ।हाता हमारे तिब्बती बंधुओं का सब से सुन्दर उपहार है ।

|