• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-14 08:33:53    
चीन के आर्थिक का देश विदेश के लोगों की प्रशंसा

cri

चीन की राज्य परिषद विकास अनुसंधान केन्द्र के हाल ही में पूरी हुई एक नवीनतम अनुसंधान रिपोर्ट ने बताया है कि भावी कुछ सालों में चीन की औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि गति 8 प्रतिशत पर कायम रह सकती है, मौजूदा मुद्रा विनिमय दर की गणना के हिसाब के मुताबिक, वर्ष 2020 में चीन का जी डी पी की कुल मात्रा 20 खरब अमरीकी डालर को पार कर सकती है, प्रति व्यक्ति का औसत जी डी पी हिस्सा करीब 1700 अमरीकी डालर तक पहुंच सकता है।

हालांकि देश विदेश के आर्थिक जगतों के लोगों ने चीन के आर्थिक भविष्य पर आशापूर्ण रूख अपनाया है, फिर भी उन्होने बताया है कि चीन के आर्थिक विकास के दौरान बहुत सी समस्याए भी हैं, यदि इन समस्याओं को अच्छी तरह हल नहीं किया गया तो चीन के आर्थिक की तेज विकास गति मुश्किल से अपना लक्ष्य हासिल कर सकती है। चीन के राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के समग्र विभाग के उपानिदेशक हान वन श्यो का मानना है कि चीन के आर्थिक की तेज वृद्धि गति दिनोंदिन अनेक पहलुओं के परिसीमन की जकड़ में है। (आवाज) चीन को अपने आर्थिक विकास में चार परिसीमन से जूझना होगा। एक है संसाधन परिसीमन, दूसरा है पर्यावरण दबाव का परिसीमन, तीसरा है श्रमिक शक्ति की लागत के बढ़ने का परिसीमन, चौथा है तकनीक अविष्कार की अपर्याप्त क्षमता शक्ति का परिसीमन। उदाहरण के लिए, चीन में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण निकासी की मांग अधिकाधिक कड़ी होती जा रही है, परिणामस्वरूप पूर्ण आर्थिक संचालन की लागत भी बढ़ती जा रही है, उत्पादन शक्ति पर इस का प्रभाव पड़ सकता है।

सौभाग्यवश चीन सरकार ने इन समस्याओं पर पहले से ही भारी महत्व देना शुरू कर दिया है। इस मंच में शरीक चीन के उप प्रधान मंत्री चंग फए य्वेन ने इन समस्याओं का समाधान के उपायों पर बोलते हुए कहा हम संसाधन खपत को कम करने व पर्यवारण को कम दूषित होने वाले औद्योगिकीकरण का रास्ता अपनाने की पूरी कोशिश करेगें और ग्रीन उत्पादन, जीवन व उपभोग तरीकों को अपनाने को प्रोत्साहित कर सरक्यूलेटिंग आर्थिक का भारी विकास करेगें व किफायत समाज का पूर्ण निर्माण को गति देगें। हम वैज्ञानिक व तकनीक, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य व व्यायाम आदि क्षेत्रों के सामाजिक विकास को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करेगें, कहीं अच्छी तरह रोजगारी व सामाजिक सुनिश्चता कार्य पर ध्यान देते हुए निरंतर जनता के जीवन को उन्नत करने में अपना प्रयास जारी रखेगें।

श्री चंग फए य्वेन ने कहा कि भविष्य में चीन विदेशी निवेश पूंजी व तकनीक व साज सामान के निवेश की शक्ति पर बल देगा, इस के साथ चीन आर्थिक के निरंतर स्वस्थ विकास को कायम रखने के साथ क्षेत्रों के बीच , शहर व बस्ती और नीजि आमदनी के बीच आदि क्षेत्रों में बने अन्तराल को कम करने पर पूरा ध्यान देगा, ताकि आर्थिक व समाज के बीच समन्वय विकास को आगे बढ़ाया जा सके।

चीन का आर्थिक विकास दुनिया के आर्थिक पर क्या प्रभाव डाल सकता है, यह हमेशा से देश विदेश के जगतों के लोगों का ध्यानाकर्षक विषय रहा है, मंच में भाग लेने वाले देश विदेश के आर्थिक जगत के लोगों का मानना है कि चीन का आर्थिक विकास दुनिया के आर्थिक में प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है और निरंतर विश्य के अन्य देशों के लिए विशाल बाजार व निवेश के अवसर प्रदान कर रहा है। हांगकांग शागहाए बैंक कोपोरेशन लिमिटेड के बोर्ड मेनेजर जोन बांड ने इस पर चर्चा करते हुए कहा गुजरे 25 सालों में चीन के आर्थिक ने विदेशों के लिए अपने दवार को कहीं अधिक खोल दिया है, इस दौर में चीन जापान को पार कर दुनिया का तीसरा व्यापारिक देश बन गया है । आगामी 25 सालों में मेरे ख्याल में चीन का विश्व पर प्रभाव आज से भी कहीं अधिक बड़ा होगा । अन्य एशियाई देशों के अनुभवों से साबित होता है कि निरंतर 40 साल उंची वृद्धि दर बरकरार रखना बिल्कुल संभव है, यदि यह तथ्य चीन में भी उचित माना जाए तो चीन ने तो अभी अभी इस आश्चर्यजनक यात्रा में आधा फासला ही तय किया है, मुझे पक्का विश्वास है कि चीन अपने असाधारण प्रतिभाशाली से चुनौतियों का सामना करेगा और निरंतर अपना होनहार दिखाता रहेगा ।