• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-13 20:20:24    
चीन-भारत सीमा सवाल के समाधान का राजनीतिक मार्गदर्शक सिद्धांत

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 12 तारीख को हाल में चीन और भारत के बीच संपन्न हुए चीन-भारत सीमा सवाल के समाधान के राजनीतिक मार्गदर्शक सिद्धांत से अवगत कराया।

श्री खुन ने कहा कि चीन और भारत दोनों के विचार में अपने-अपने आम और दूरगामी हितों की दृष्टि से सीमा सवाल का यथाशीघ्र समाधान दोनों देशों के मूल हित में है, इसलिए इसे रणनीतिक लक्ष्य का समझा जाना चाहिए।

श्री खुन ने बताया कि चीन-भारत सीमा सवाल के समाधान के राजनीतिक मार्गदर्शक सिद्धांत का सारांश यह है कि शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण तरीके से इस सवाल के समाधान के लिए परामर्श किया जाये, एक-दूसरे के खिलाफ बल का प्रयोग न किया जाये या बल के प्रयोग की धमकी न दी जाये। आपसी समादर और रियायत की भावना से सीमा सवाल पर एक-दूसरे के विचार को महत्वपूर्ण और दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य होने को सुव्यवस्थित किया जाये और इसका एकमुश्त समाधान किया जाये। दोनों पक्ष ऐतिहासिक सबूतों, राष्ट्रीय भावना, वास्तविक कठिनाइयों और उचित चिंता व संवेदनशील तत्वों और सीमावर्ती क्षेत्र की वास्तविक हालत के परिप्रेक्ष्य में सीमांत रेखा के बंटवारे के लिए दोनों पक्षों को स्वीकार्य साफ प्राकृतिक और भौगोलिक चिन्ह तय करें। सीमा सवाल के अंतिम समाधान के पहले दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा कड़ पालन करें और सीमावर्ती क्षेत्र पर शांति बनाए रखने के लिए साझा प्रयास करें।

श्री खुन ने कहा कि दोनों देशों के सीमा सवाल पर वार्ता के विशेष प्रतिनिधि सीमा सवाल के समाधान का ढांचा तैयार करने के लिए गंभीर परामर्श जारी रखेंगे और सीमा रेखा के बंटवारे व सर्वेक्षण के लिए भविष्य की तैयारी करेंगे।