रोहतास बिहार के प्रमोद कुमार केशरी ने हमें भेजे पत्र में कहा कि आजकल मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल का नियमित श्रोता बन चुका हूं । दिन पर दिन सी .आर.आई दुनिया में मशहूर होते जा रहा है , इस में आप सब का मेहनत के चलते ।
तिब्बत के बारे में रिपोर्ट सुना , बहुत अच्छा लगा । तिब्बत के सामाजिक दशा मैं जानना चाहता हूं , आगे इस प्रोग्राम में इस विषय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कोशिश करें ।
जीवन और समाज कार्यक्रम में चीन के लोगों के बारे में जानकारी दे , तो बड़ा अच्छा होगा ।
अगला ओलिंपिक चीन में होने वाला है , इसे खेल जगत कार्यक्रम में विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
झापा नेपाल के अशोक अधिकारी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आज मेरे हाथ में जुलाई 2004 की श्रोता वाटिका है , यह मुझे सी .आर .आई नेपाली विभाग से मिला । यह पत्र तो मैं इस श्रोता वाटिका बहुत अच्छा लगने की वजह से आप को लिख रहा हूं । आज का चीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार प्राप्त करने वाले तो बहुत ही भाग्यशाली है और फिर सी.आर .आई को सुन कर उस से संबंध बढ़ाना और ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल होना भी किसी पुरस्कार पाने से कम नहीं लगता है मुझे ।
आज फिर मैं ने अपने क्लब जुनेली सी .आर .आई श्रोता क्लब दमक-98 झापा नेपाल के कुछ सदस्यों के पत्रों के साथ यह पत्र लिख रहा हूं ।
मैं ने श्रोता वाटिका नेपाल में गठन किए गए रेडियो संघ के साथियों को समेटा हुआ देखा है , इस से मैं खुश भी हूं ।
पाभन बंगलादेश के फिरोज अलम और शाहीन वावू ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम हिन्दी में पत्र लिखा और कहा कि आप से पत्र मिल कर खुशी हुई । मैं सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण सेवा का नियमित श्रोता हूं । लेकिन आप का क्या विचार है . मैं सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम को बहुत प्यार करता हूं , हिन्दी शिक्षा और ज्ञान विज्ञान अर्जित करने में सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम बहुत सहायक है । चीन और चीन की संस्कृति मेरा प्रिय विषय है । मैं आप लोगों के श्रोता वाटिका , कार्यक्रम सूची , पेपर कटिंग और ज्ञान प्रतियोगिता के सवाल पत्रों की कामना करता हूं ।
फिरोज आलम और शाहीन वावू को हम धन्यावाद देते है कि बंगला देश वासी होने के नाते हमारे सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम को पसंद करते हैं और नियमित रूप से सुनते हैं और हिन्दी में लिख कर हमें भेजते हैं । आप लोगों की यह कोशिस हमारे लिए एक प्रेरणा है , हम उम्मीद करते हैं कि आप इसी तरह हमारे साथ संपर्क बढ़ाते रहेंगे और सी .आर .आई प्रसारण से चीन के बारे में ज्यादा जानकारी पाएंगे , हमारी दोस्ती जरूर आगे बढ़ भी जाएगी ।
सी .आर .आई हिन्दी सेवा के पुराने श्रोता मित्र श्री लहंज भत्ता ने सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों में विस्तार से चर्चा की है , उन में से कुछ हम यहां श्रोता बहनों और भाइयों को सुनाएंगे ।
आप के सभी कार्यक्रमों की अलग अलग प्रस्तुतीकरण एवं प्रसारण अत्यन्त ही कर्ण प्रिय और मनमोहक होने के कारण आप के कार्यक्रम का अंग बन गया । मुझे चीनी वाद्ययंत्र अत्यन्त ही मनमोहक एवं दिलचस्प लगता है । मैं आप के चीनी वाद्ययंत्र के बारे में और अधिक जानकारी चाहता हूं . आप के द्वारा यदि इन के वाद्ययंत्र के बारे में जानकारी देने वाली कोई श्रृंखलाबद्ध कार्य़क्रम शुरू करें , जिस प्रकार आप ने चीन की अल्प संख्यक जाति के बारे में जानकारी का कार्यक्रम प्रसारित कर रहे हैं , तो ज्यादा अच्छा होगा । चीन की अल्पसंख्यक जाति पर कार्यक्रम में इन जातियों के रीति रिवाज , परम्पराओं , व्यवसाय , जीवन शैली , कला संस्कृति ,त्यौहार और खानपान आदि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है । आप के इस कार्यक्रम में इन जातियों के गीत संगीत आदि भी अत्यन्त ही मनमोहक लगता है । आप के द्वारा जो चीन का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तुत है , वह अत्यन्त शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक जानकारियों से भरा है । आप के इस कार्यक्रम से मुझे चीन देश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों एवं प्राकृतिक मनमोहक जगहों का सैर कराता है । आप के आप से मिले कार्यक्रम में चीन में प्रवासी भारतीयों या चीन यात्रा गए लोगों से बातचीत की जाती है , वह अत्यन्त अच्छा लगता है । आप के इस कार्यक्रम मुझे चीनी जीवन शैली , कल संस्कृति और मनमोहक शहरों के बारे में जानकारी मिलती है . यह कार्यक्रम भारत तथा चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है । इस में दोनों देशों के बीच आपसी प्रेम , भाइचारे का भाव पनपनता है और इस के माध्यम से अपने संबंधों को अधिक प्रगाढ़ बनाते हुए और अधिक निकटता आती है ।
आप के कार्यक्रम चीन में निर्माण और सुधार जो चीन के देश के विकास शीलता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिलती है । चीन के विभिन्न प्रांतों के विकासक्रमों , प्रगति एवं विभिन्न स्थानों में हो रहे निर्माण कार्यों जैसे सड़क , पर्यावरण , सूचना प्राद्योगिकी और व्यावसाय आदि गतिविधियों प विस्तृत जानकारी दी जाती है ।
आप के सवाल जवाब अत्यन्त ही रोचक , शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक है । आप के इस कार्यक्रम में श्रोतागण मनचाहे सवाल कर चीन के सभी क्षेत्रों के विज्ञान , खेल , राजनीति , कला , सभ्यता , पर्यटन ,अर्थव्यवस्था , यातायात आदि विभिन्न विषयों पर प्रश्व पूछ सकते हैं और उत्तर प्राप्त करते हैं ।
आप के जीवन और समाज कार्यक्रम में चीनी जीवन शैली , दिनचर्चा , फैशन , जीवन स्तर , युवा मनोवृत्ति , चीनी रहन सहन , खानपान आदि में नित हो रहे परिवर्तन एवं उतार चढाव के बारे में जानकारी दी जाती है । इस में चीनी सामाजिक व्यवस्था के व्यापक बदलाव पर जानकारी मिलती है । इस के माध्यम से चीनी जीवन शैली एवं बढते जीवन स्तर का अनुपम उदाहरण पेश करता है ।
आप के सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम में चीन के एतिहासिक कलाओं , प्राचीन गुफाओं , मंदिरों , मकबरों , स्तूपों और कदराओं के बारे में जानकारी है , इन जानकारियों से चीनी कला और अद्भुत संस्कृति को झांकने का अच्छा मौका मिलता है ।
गोरखापुर उत्तर प्रदेश के बद्री प्रसाद वर्मा अनजान ने हमें लिख कर कहा कि श्रोता वाटिका का अंक पांच हमें प्राप्त हुआ । इस अंक में हमारे परिवार की तस्वीर प्रकाशित कर आप ने एक महान काम किया है । श्रोता वाटिका में हमारी तस्वीर देख कर हमारे सभी मित्रों ने काफी खुशी जाहिर की है । श्रोता वाटिका श्रोताओं के लिए एक तरह से ढेर सारी जानकारी भरा खजाना के समान लगता है । मैं श्रोता वाटिका का हर अंक अपने सभी मित्रों को पढाता हूं तथा सी .आर .आई के प्रोग्राम सुनने की राय और सुझाव भी देता हूं ।
आप से निवेधन है कि श्रोता वाटिका आठ पृष्ठों में प्रकाशित की जाए, ताकि ज्यादातर सामग्री पढ़ने को मिल सके । श्रोता वाटिका में आप नियमित रूप से चीन की 55 अल्पसंख्यक जातियों का परिचय दे, तो अति खुशी होगी ।
ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर टिप्पणी करते हुए अपने पत्र में लिखा है कि सामायिक वार्ता में महिलाओं के अधिकार पर रिपोर्ट रोचक और सार्थक लगा था . चीन में चीन सरकार महिलाओं को भरपूर अधिकार देती है , आज आधुनिक चीन में महिलाओं को विशेष तकनीकी शिक्षा दिया जाता है ,उन्हें सरकारी औ गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार की पूर्ण व्यवस्था दी गई है । चीन वर्तमान आधुनिकीकरण की प्रगति की ओर बढ़ रहा है , चीन आज भोगोलीकीकरण एवं भूमंडलीकरण के दौर में राजनीतिक , आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में दिन प्रति दिन उन्नती कर रहा है । चीन आने वाले समय में और अधिक विकास करेगा ।
चीनी गीत के अन्तर्गत खाम्पा जाति का गाया गीत सारगी और जोथ हमें काफी पसंद आया , यह गीत मेरे दिल को विशेष रूप से छू लिया है । मैं और मेरे क्लब के सदस्य आप के कार्यक्रम का दिवाना हो गया है ।
आज का तिब्बत के अन्तर्गत बौध विद्यालय की चर्चा सार्थक थी , चीन तिब्बती भाषा और संस्कृति की रक्षा और विकास के लिए बौद्ध विद्यालय की स्थापना की है , इसे बौध धर्म की प्रचार प्रसार में काफी सहायता प्राप्त होगी । तिब्बती गीत काफी रोचक और मन को छू लेता है , भाषा जो भी हो , संगीत सोये हुए लोगों को जगा देता है ।
खेल जगत के तहत विकलांग ओलिंपिक खेलों पर समीक्षा सुनी , बहुत ही दिलचस्प और सार्थक थी । चीन विश्व में विकलांगों के खेल में ओलिंपिक में 63 स्वर्ण पदक जीत कर एक महान रिकार्ड कायम किया है । आज विश्व के विकलांगों को खेल प्रतीभा , प्रेम और भाइचारे का संदेश मिलता है , आज चीन में विकलांगों का भविष्य काफी उन्नत हुआ है ।
मऊ उत्तर प्रदेश के जाफर अली ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं प्रतिदिन आप का कार्यक्रम सुनता हूं , आप का कार्यक्रम चीनी बोलना सीखे मुझे बहुत अच्छा लगता है । मैं चीनी बोलने का बहुत प्रयास करता हूं । लेकिन मैं असमर्थ हूं , क्योंकि मुझे चीनी शब्द समझ में नहीं आता। आप के कार्यक्रम हमारे लिए ज्ञानवर्धक और लाभकारी है . आप की नई दिल्ली से रिपोर्ट बहुत बढ़िया लगती है , इसलिए कि यह किसी स्टेशनों से मिलती जुलती बातें नहीं होती है और आप के समाचार ताजा और नये होते हैं । सी .आर .आई सभी स्टेशनों से अलग बातें बताता है । गीत संगीत , मुलाकातें , श्रोताओं के प्रश्नोतर आदि भी बहुत अच्छे लगतै हैं । मैं आप के यहां जितनी खुशी से पत्र लिखता हूं , किसी अन्य स्टेशनों पर नहीं लिखता ।

|