• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-12 10:39:32    
गायिका फङ ली य्वान की कहानी

cri

गायिका फङ ली य्वान चीन में मशहूर है । एक सैन्य गायिका के रूप में चीनी जन मुक्ति सेना के सैनिकों ही नहीं, समूचे चीनी जनता उसे पसंद करते हैं । इस लेख में आप पा सकेंगे गायिका फङ ली य्वान का परिचय । पहले सुनिए फङ ली य्वान का गाया दक्षिणी चीन के च्यांग सू प्रांत का एक लोकगीत "चमेली का फूल"।

गीत---"चमेली का फूल"

गीत कहता है

सुन्दर है चमेली का फूल

है बहुत सुगंधित

सारे बगीचे में है उस की खुशबू

बहुत तेज़

मैं चाहती हूं एक फूल तोड़ना

लेकिन डर है

माली की निंदा का

चमेली का फूल है कितना सुन्दर

सर्दियों की बर्फ़ से भी सफ़ेद

मैं एक फूल तोड़ना चाहती हूं 

लेकिन डर है

मज़ाक करेंगे दूसरे मेरा

चमेली का फूल है बहुत सुन्दर

सारे बगीचे में है उस की छवि

सब से सुन्दर

मैं तोड़ना चाहती हूं एक फूल

लेकिन डर है

अगले साल न खिला तो

मशहूर चीनी गायिका फङ ली य्वान का गाया "चमेली का फूल" नामक गीत प्रसिद्ध चीनी लोकगीत है । इसे ज्यादा चीनी गायिका गाती थी, ओर फङ ली य्वान की आवाज़ में यह गीत सुनकर दर्शकों को एक और अनुभव होता है ।

गायिका फङ ली य्वान का जन्म पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत में हुआ। उन के पिता स्थानीय काउंटी के सांस्कृतिक ब्यूरो के निदेशक थे और मां कांउटी के ऑपेरा मंडल की अभिनेत्री। नन्हीं फङ ली य्वान को अपने मां-बाप के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में आते-जाते संगीत का गहरा शौक पैदा हुआ। फङ ली य्वान चीनी जातीय संगीत क्षेत्र में एम. ए डिग्री प्राप्त करने वाली पहली गायिका हैं और चीन के युवा गायकों की प्रतिनिधि मानी जाती हैं। 1980 वाले दशक में फङ ली य्वान चीन में बहुत प्रसिद्ध रहीं। उन के गाए लोकगीत तब देश भर में लोकप्रिय थे। उन की आवाज़ बहुत विस्तार लिये हुए है और मीठी भी है। इस लिए चीनी श्रोताओं को फङ ली य्वान बहुत पसंद हैं।

हाल ही में फङ ली युवान ने एक नया एलबम जारी किया। यह जातीय गीतों का एक विशेष संकलन है, जिस में चीन के 11 स्थानों के विभिन्न शैलियों के 13 लोकगीत शामिल हैं। "चमेली का फूल" नामक गीत जो आप ने अभी सुना, दक्षिणी चीन के च्यांग सू प्रांत का प्रचलित लोकगीत है । इस नए एलबम में फङ ली युवान ने पहली बार चीन के परम्परागत लोकगीतों और विश्व संगीत के तत्वों को एकजुट किया और इस के साथ ही बड़ी संख्या में पोप संगीत, प्राचीन संगीत के तत्वों को भी चीनी लोकगीत में शामिल किया। इस तरह उन्होंने चीनी लोकगीतों को नयी जीवनी शक्ति प्रदान की। इस एलबम से आप को न सिर्फ़ चीनी लोकगीत की मधुरता महसूस होती है, विश्व संगीत के रहस्य का भी आभास होता है। तो अब सुनिए फङ ली य्वान का गाया "सुन्दरी" नामक तिब्बती शैली का एक गीत।

गीत--"सुन्दरी"

गीत "सुन्दरी" को फङ ली य्वान ने खुद चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश जा कर रचा । गीत में प्रयुक्त पुरुष की आवाज़ एक तिब्बती युवा की आवाज़ है। गीत में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सुन्दर दृश्यों और तिब्बती सुन्दरी की पवित्रता व सुन्दरता व्यक्त की गयी है। इस में फङ ली य्वान की स्नेहिल व कोमल आवाज़ तथा तिब्बती युवा का प्राकृतिक व सादा स्वर श्रोताओं को यह महसूस कराता है माने वे एक बहुत सुन्दर दृश्य में प्रवेश कर रहे हों।

चीन के जातीय संगीत के प्रतिनिधि के रूप में इधर के वर्षों में फङ ली य्वान चीनी लोकगीत के विकास के अनुकूल कलात्मक तरीके की खोज में लगी रही हैं। दो साल पूर्व उनका विश्व संगीत से संपर्क हुआ। इस के बाद फङ ली य्वान ने चीन के परम्परागत लोकगीतों को विश्व संगीत के मेल से पश्चिमी संगीत शैली को चीनी संगीत में प्रवेश दिलाया। फङ ली य्वान का कहाना है कि उन्होंने पश्चिमी शैली को चीनी संगीत में शामिल करने के कलात्मक विचार से चीनी जातीय संगीत को फ़ैशन बनाया। उनके अनुसार उन्होंने अपना यह एलबम इसलिए तैयार किया कि फ़ैशन की खोज में लगे युवा भी जातीय संगीत को स्वीकार कर सकें।