• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-07 18:46:50    
चीन का मानना है कि सहमत्ति के आधार पर सुरक्षा परिषद के रुपांतरण सवाल पर निर्णय लेना चाहिए

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने सात तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के सुधार की समस्या पर विभिन्न देशों को समन्वय के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।

श्री छीन कांग ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रुपांतरण का समर्थन करता है, लेकिन, रुपांतरण एक बड़ी समस्या है। विभिन्न देशों को इस पर सहमत्ति प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सलाह व समन्वय संयुक्त राष्ट्र चार्टर में प्रवर्तित महत्वपूर्ण भावना ही है, और संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए जीवित शक्ति उजागर करने का महत्वपूर्ण आधार भी है। महत्वपूर्ण समस्याओं का निपटारा करते समय हमें इस पर कायम रहना चाहिए।

श्री छीन कांग ने कहा कि चीन सरकार विश्व की शांति तथा समान विकास की परिस्थिति से प्रस्थान होकर देश व राष्ट्र के प्रति उच्च जिम्मेदाराना रुख के अनुसार सुरक्षा परिषद की रुपांतरण समस्या का अच्छी तरह निपटारा करेगा ।