चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने सात तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के सुधार की समस्या पर विभिन्न देशों को समन्वय के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।
श्री छीन कांग ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रुपांतरण का समर्थन करता है, लेकिन, रुपांतरण एक बड़ी समस्या है। विभिन्न देशों को इस पर सहमत्ति प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सलाह व समन्वय संयुक्त राष्ट्र चार्टर में प्रवर्तित महत्वपूर्ण भावना ही है, और संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए जीवित शक्ति उजागर करने का महत्वपूर्ण आधार भी है। महत्वपूर्ण समस्याओं का निपटारा करते समय हमें इस पर कायम रहना चाहिए।
श्री छीन कांग ने कहा कि चीन सरकार विश्व की शांति तथा समान विकास की परिस्थिति से प्रस्थान होकर देश व राष्ट्र के प्रति उच्च जिम्मेदाराना रुख के अनुसार सुरक्षा परिषद की रुपांतरण समस्या का अच्छी तरह निपटारा करेगा ।
|