• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-07 14:08:26    
देश विदेश के आर्थिक जगतों के लोगों का चीन के आर्थिक विकास भविष्य पर भरोसा

cri

हाल ही में आयोजित दो दिवसीय चीन के विकास उच्च स्तरीय मंच में उपस्थित देश विदेश के आर्थिक जगतों के लोगों का मानना है कि चीन के पास आर्थिक के निरंतर तेज व स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाने की भारी शक्ति मौजूद है, आगामी कुछ सालों में चीन की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत तक बरकरार रहने की संभावना है।

पिछले 20 सालों में चीन का आर्थिक लगातार 9 प्रतिशत की वृद्धि गति बरकरार रखा हुआ है और विश्व के आर्थिक वृद्धि के दौर में सबसे तेज गति वाला देश बन गया है। अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का आम मत है कि चीन का आर्थिक विश्व के आर्थिक को वृद्धि की ओर खींचने में दिनोंदिन शक्तिशाली भूमिका निभा रहा है , चीन की आर्थिक वृद्धि विश्व के आर्थिक की जीवन शक्ति कायम रखने का महत्वपूर्ण कारक बन गया है। इस लिए चीन अपनी आर्थिक तेज गति व स्वस्थ विकास बरकरार रख सकता है या नहीं यह सवाल मंच में भाग लेने वाले देश विदेश के आर्थिक लोगों की बातचीत का एक केन्द्रीय बिन्दु बन गया है।

चीन की राज्य परिषद विकास प्रतिष्ठान केन्द्र के उपानिदेशक सुन श्याओ य्वी ने जानकारी देते हुए कहा कि इधर के सालों में चीनी निवासियों के उपभोग ढांचे के लगातार बढ़ने , औद्योगिकरण व बस्तियों के शहरीकरण की प्रक्रिया के तीव्र होने तथा विश्व के बहुत से उद्योगों के तेजी से चीन में हस्तांतरण होने आदि तत्वों के प्रभाव से चीन का आर्थिक एक नए वृद्धि काल में प्रवेश हो रहा है। उनका मानना है कि भावी में ये सब तत्व चीन के आर्थिक के निरंतर तेज विकास की मुख्य प्रेरित शक्ति बनेगी। आगामी पांच व 15 सालों में चीन के औद्योगिकरण के आगे विकसित होने , बस्तियों के आधारभूत संसथापनों के व्यापक निर्माण की गति तेज होने से वह अवश्य निवेश में एक विशाल वायुमंडल की स्थिति तैयार कर सकता है। इस के अलावा, लोगों की आमदनी व उपभोग के ढांचे में वृद्धि होने से उपभोक्ता की आवश्यकता का निरंतर विस्तार होने की एक नयी स्थिति पैदा होने में मदद मिलेगी। विशाल घरेलु बाजार पर निर्भर होते व पर्याप्त श्रमिक शक्ति संसाधन, अपेक्षाकृत चीनी निवासियों की उंची बैंक बचत तथा सुधार से उत्पन्न सामाजिक जीवन शक्ति व नयी अविष्कार तकनीकों के सहारे, चीन के आर्थिक के निरंतर तेज विकास की ओर बढ़ने की पूरी गारंटी प्रदान की जा सकती है।

हांगकांग शागहाए बैंक कोपोरेशन के बोर्ड मेनेजर जोन बांड का मानना है कि पिछले पांच सालों में चीन के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय सफलताए प्राप्त हुई है, सुधार के कदमों के अधिक तेज होने से चीन का आर्थिक विकास तेज रूझान कायम रखने में सक्षम हो सकता है। इस साल चीन के आर्थिक व समाज विकास का दसवां पांच वर्षीय योजना का अन्तिम वर्ष है, इन पांच सालों में चीन का आर्थिक आश्चर्यजनक तेज वृद्धि दर बनाए रखा हुआ है, इस के साथ उसने आर्थिक के ज्यादा गर्म होने की स्थिति को भी काबू में रखा है। चीन सरकार ने आगामी पांच वर्षीय योजना में नयी चुनौतियों का सामना करने का निर्णय लिया है, इन चुनौतियों में भीतरी इलाकों के समान समृद्धि को प्रेरित करना, निरंतर राजकीय उपक्रमों के सुधार को गहराना, घरेलु आवश्यकता को उत्साहित करना तथा चीन के वित्तीय संस्था में सुधार लाना, यह सभी कार्रवाईयां चीन के मौजूदा स्थिर व स्वस्थ आर्थिक विकास को कायम रखने में आशान्वित मदद दे सकती है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040