• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-04-05 15:13:28    
सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
नैनिताल उतरांचल के शंकर सिंह बेसरा ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं आप का नियमित श्रोता हूं , तकरीबन तीन वर्ष से आप के कार्यक्रम सुनता आया हूं , मुझे आप के कार्यक्रम काफी रोचक लगते हैं ।

यह मेरा आप को पहला खत है । उम्मीद है कि आप को प्राप्त हो जाएगा और वह कार्यक्रम में आप के नए श्रोता का पत्र भी शामिल करेंगे । मुझे ठीक से आप का पता मालूम नहीं है ,कृपा कर आप मुझे समय सारणी व साहित्य जरूर भेजे , बाकी आप का पत्र मिलने पर लिखूं ।

शंकर सिंह बेसरा का हम एक नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं , हमें विश्वास है कि हमारे बीच कायम यह नई दोस्ती आप के सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लेने तथा भावी पत्राचार के माध्यम से और प्रगाढ़ हो जाएगी , और आप को हमारे कार्यक्रमों से चीन के बारे में ज्यादा जानकारी व समझ प्राप्त होगी और विश्व के अन्य स्थानों की खबरों से अवगत कराया जाएगा । आप को हम ने कुछ सामग्री भेजी थी , आशा है कि आप को मिल गई होगी और पसंद भी आई होगी , आप के नए पत्रों के इंतजार में ।

जमशेदपुर झाड़खंड के मिस अनुभा ने हमें लिख कर कहा कि मैं रेडियो अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण के हिन्दी विभाग की नियमित श्रोता हूं । कार्यक्रम काफी रोचक एवं मधुर लगते हैं । आप के कार्यक्रम में चीन का भ्रमण , संक्षिप्त इतिहास , आप की पसंद , चीन में निर्माण व सुधार काफी रोचक लगते हैं ।

मैं ने चीन श्रोता क्लब की स्थापना की हूं ,जिस की अध्यक्ष मैं हूं । इस क्लब में अब बीस सदस्य हैं , जो कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं । चंद्रिमा , श्योथांग , वेतुंग की आवाज मधुर लगती है ।

मिस अनुभा जी , यह जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि आप ने चीन श्रोता क्लब की स्थापना की है , जिस के शुरूआत में ही बीस सदस्य हो गए हैं , हम आप की इस सफलता पर बधाई देते हैं । हमें पक्का विश्वास है कि आप का क्लब आगे हमारे साथ निरंतर संपर्क करता रहेगा और सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में समय समय पर अपनी रायें और सुधार के सुझाव भेजती रहेंगी । हमें उम्मीद है कि आप के नवस्थापित श्रोता क्लब को हमारे कार्यक्रमों के जरिए चीन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी ।

पठानकोट पंजाब के राजीव शर्मा ने हमें लिख कर कहा कि आप की हिन्दी सेवा के सारे प्रोग्राम सुनता हूं , बहुत ही अच्छा सुन्दर मधुर रोचक और दिलचस्प है । मैं आप का रेडियो कार्यक्रम सुनता रहता हूं , आशा है कि आप का प्रेम सहयोग समय समय पर प्राप्त होता रहेगा । ईश्वर की बरकतें , आशीषें , रहमतें , दया हर जीव पर बनी रहें । मेरी ओर से आप को मंगल कामनाएं शुभकामनाएं हैं . हिन्दुस्तान और चीन विश्व में मिल कर आगे बढ़े , सफलता की नई सीढियां चढ़ते रहें , मिट्टी का बना इंसान एक दिन मिट्टी में ही मिलेगा , सब के साथ प्रेम भावना व मौहब्बत से रहना चाहिए ।

बांका बिहार के कुमोद ना. सिंह ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप के कार्यक्रम से जुड़ा एक व्यक्ति हूं । मेरे परिवार के लोग भी आप के कार्यक्रम से दिलचस्पी रखते हैं । मेरे लगाव से मुझ से जुड़े काफी संख्या में लोग आप के कार्यक्रम से रूचि रखते हैं । श्रोताओं की संख्या को मैं इस पिछड़े इलाके में निरंतर बढ़ा रहा हूं ।

मैं चुंकि विकलांग सेवा से जुड़ा हूं ,इसलिए मेरे संस्था से लाभान्वित लोग भी आप की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।

कुमोद भाई जी , हमें बड़ी खुशी है कि आप और आप के परिवारजन और मित्र रिश्तेदार , यहां तक कि आप की विकलांग सेवा से जुड़े लोग भी सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों को पसंद करते हैं और आप ने अपने इलाके में श्रोताओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश की है , इस के लिए हम आप के आभारी है । हमें आशा है कि आप के यहां श्रोताओं की संख्या और बढ़ेगी तथा आप का विकलांग सेवा काम भी बड़ा लाभदायी और विकसित होगा और अधिक से अधिक विकलांगों को आप के केन्द्र से ज्यादा लाभ मिलेगा । हमारी कामना है कि विश्व के सभी विकलांग लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आए ।

देवास मध्य प्रदेश के सतीश व्यास ने हमें लिख कर कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल से प्रसारित हिन्दी के कार्यक्रम सुन रहा हूं , मुझे आप के सभी कार्यक्रम बहुत पसंद आ रहे है , विशेष कर आज का तिब्बत , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं आप की पसंद मुझे बहुत अच्छे लगते हैं । विभिन्न मुद्दों पर आप की टिप्पणी भी बहुत अच्छी लगती है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040