चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 5 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन मानता है कि वार्ता व सहयोग को मजबूत करना ही चीन और यूरोप व अमरीका के टैक्सटाइल व्यापार के झगड़े को सुलझाने का कारगर उपाय है।
श्री छिंग कांग ने कहा कि टैक्सटाइल के व्यापार का झगड़ा यूरोप और अमरीका के मुख्य आयातक पक्षों के टैक्सटाइल व्यापार के एकीकरण की प्रक्रिया के अयुक्तिसंगत प्रबंध व हद से ज्यादा संरक्षण से उत्पन्न हुआ है। यूरोप और अमरीका के कुछ देशों का इसके लिए बड़ी सरलता से चीन के टैक्सटाइल व्यापार को दोषी ठहराना अन्यायोचित है।
|